Type Here to Get Search Results !

वर्ल्ड विजन इंडिया एवं नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता समिति कोलार ने बाल समूह के माध्यम से कुपोषण को दूर भगाने हेतु जागरूकता रैली निकाली

 वर्ल्ड विजन इंडिया एवं नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता समिति कोलार ने बाल समूह के माध्यम से कुपोषण को दूर भगाने हेतु  जागरूकता रैली निकाली


जो कि कोलार  बुद्ध विहार मंदिर से होती हुई पत्रकार कॉलोनी तक की गई जिसमें लगभग बाल समूह

कोलार के 300 बच्चों ने भाग लिया

सभी बच्चे नारों की जय कार के साथ यह कह रहे थे हम सब ने यह टाना है कुपोषण को दूर भगाना है आखरी में

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में सभा की गई

जिसमें स्थानीय समाज सेवक श्री प्रवीण सक्सेना जी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए संदेश दिया हमारे बस्ती में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे नाही कोई बच्चा शिक्षा से वंचित हो हर बच्चे को आंगनवाड़ी में पहुंचाना है एवं पोषाहार खाने के लिए प्रोत्साहित करना है वर्ल्ड विजन इंडिया से श्री अनिल थॉमस ने कुपोषण के प्रभाव कारण एवं प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट किए एवं बच्चों के अधिकार के विषय में  जानकारी बाटी

 

बाल  समूह के सभी बच्चों ने  यह निर्णय लिया हमारी बस्ती में हम पूर्ण कोशिश करेंगे एक भी बच्चा कुपोषित ना रहे हर बच्चे को पोषण आहार  खिलाने हेतु व्यवहार में परिवर्तन लाएंगे इस कार्यक्रम में नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता समिति  कोलार के श्रीमती संतोषी श्रीमती निशा स्वाति विश्वकर्मा वर्षा यादव जया कावड़े  प्रिया  शिवानी  दीपा 

 आरती सुरक्षा उपस्थित थे  अंत में सभी बाल समूह के सदस्यों को स्वल्पाहार वितरित किया गया यह गिफ्ट बांटे गए 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.