कोलार रोड भोपाल के वार्ड 81 मे केरवा की पाइप लाइन डाले हुएकरीब 1 वर्ष बीत चुका हे आज तक पानी नहीं मिलने से आम जनता का बुरा हाल हे बूंद बूंद पानी को तरस रही हे वार्ड की जनता विकास के नाम पर नगर निगम चुनाव मे वोट तो बटोरे गए पर विकास नजर नहीं आ रहा हे जो विकास हुआ हे बह तो विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी की देन हे यहा के पूर्व पार्षद पवन बोराना ने तो कभी गली मोहल्ले की तरफ रुख नहीं किया हे जगह जगह नालियो से रोड पर गंदा पानी बहता नजर आता हे नलिया बनी नहीं हे खंबों पर लाइटे नहीं हे गरीबो बस्तियो का बुरा हाल हे कब तक विधायक एवं शिवराज जी के नाम पर वोट मांगे जाएंगे अब वार्ड 81 की जनता ने पूरी तरह से पूर्व पार्षद पवन बोराना को नकार दिया हे इनकी अंदरूनी छबि खराब हे अब वार्ड 81 से नए चेहरे का जनता इंतजार कर रही हे जो वार्ड के विकास के साथ जनता के विश्बास पर भी खरा उतर सके कांग्रेस के कई नेताओ ने अब वार्ड मे पाँव पसारने चालू कर दिए हे वार्ड भाले ही भाजपा ने जीता था परंतु पार्षद जनता के बीच कम ही नजर आने से जनता अब नए चेहरे को पसंद करेगी महिला वार्ड मे कई भाजपा एवं कांग्रेस आम आदमी पार्टी मे भारी टक्कर होगी चुनाव जितना प्रत्याशी को भारी पड़ेगा आने वाला समय ही बताएगा की कोन सी पार्टी विजय हासिल करती हे
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.