Type Here to Get Search Results !

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह द्वारा इंदौर में ट्रैचिंग ग्राउण्ड का अवलोकन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने इंदौर में ट्रेचिंग ग्राउण्ड स्थित मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी फेज-1 (एमआरएफ फेज-1) का अवलोकन किया


। उन्होंने 56 दुकान क्षेत्र का स्मार्ट सिटी योजना के तहत 4.50 करोड की लागत से पुनरूद्धार कार्य की जानकारी ली तथा 56 दुकान क्षेत्र में व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों से चर्चा की।


मंत्री श्री सिंह ने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर स्थित 300 टन क्षमता के मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी फेज-1 (ऑटोमेटेड ड्रायवेस्ट कचरा सेग्रिकेशन) प्लांट का निरीक्षण किया।


नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह ने प्लांट से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से शहर से एकत्रित होने वाला सूखा कचरा प्लांट में लाया जाता है और यहाँ किस प्रकार से मशीन के माध्यम से 13 प्रकार के कचरे को अलग-अलग किया जाता है। इसमें चमड़ा, कांच की बॉटल, कचरा, कागज, कत्ता, प्लास्टिक की थैलियां, पाउच व अन्य प्रकार का सूखा कचरा प्लांट मशीनों के माध्यम से स्वतः पृथक्-पृथक् हो जाता है। एजेंसी को निगम द्वारा सूखा कचरा उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही एजेंसी द्वारा निगम को प्रतिवर्ष निर्धारित राशि दी जा रही है।


मंत्री श्री सिंह को बताया गया कि 56 दुकान क्षेत्र में गार्डन, कव्हर्ड एरिया फॉर सिटिंग, फाउण्टेन, पब्लिक परफार्मेंस एरिया, डिजिटल स्क्रीन डिस्प्ले के लिये, 56 दुकान स्थित दुकानो की एकरूपता तथा बाहर के साईन बोर्ड भी एक रूप के रहेंगे, शुद्ध पीने का पानी, पार्किंग व्यवस्था आदि सुविधा के साथ यह क्षेत्र नो व्हीकल झोन भी रहेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इंदौर की निगम परिषद व इंदौर की जनता ने स्वच्छता के लिये बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये बहुत ही अच्छी तैयारी की है, मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में फिर नंबर वन शहर बनेगा।


श्री सिंह ने कहा कि 56 दुकान का नाम पूरे देश में है। यहाँ कई प्रदेश व शहरों के लोग आते हैं। जिस प्रकार से गुडगांव में सायबर हब है, न्यूयार्क में टाईम स्क्वायर है, उसी तर्ज पर इंदौर के 56 दुकान का पुनरूद्धार किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह द्वारा आई बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.