Type Here to Get Search Results !

बड़वानी में आयोजित हुआ आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम

इंदौर संभाग के नेहरू युवा केंद्र बड़वानी द्वारा, बडवानी में आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें युवाओं ने देश के कई ज्वलंत मुद्दो, पेयजल, स्वच्छता, पंचायतीराज जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये। वही क्या होना चाहिये, क्यों नहीं हो रहा है आदि मुद्दों पर भी वाद - विवाद के माध्यम से निष्कर्ष तक पहुंचने का प्रयास किया।
    नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री नीतेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में संसद की भाँति पक्ष-विपक्ष में गहन मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता, महिला बाल-विकास, ग्रामीण पंचायतराज विकास आदि मंत्रालय बच्चों को सौपें गए और फिर सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर बात की गई।
    कार्यक्रम में पिरामल फॉउंडेश कोऑर्डिनेटर श्री रियाज मीर,  समाज सेवी श्री रोबिन , अधीक्षक श्री सुमित कमल, स्व सहायता समूह की श्रीमती हेमंती बरफा, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री कोरस गेहलोत ,पवन ,माया ,शिवानी (एनवाईसी),  के आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
    इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने युवाओ को बताया कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा मंच है, जहाँ पर युवा अपनी प्रतिभा को उभार सकते हैं एवं सामाजिक सरोकार सहित राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है। इस दिशा में युवा संसद का मंचन बहुत उपयोगी होता है। इसका उद्देश्य युवा, विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराना तथा उसमें उनकी रुचि उत्पन्न करना है, जिससे वे जागरूक नागरिक के रूप में देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें।
    इस दौरान श्री रियाज मीर ने जल शक्ति अभियान के उद्देश्यों को बताते हुये युवाओं से आव्हान किया कि इस अभियान का उद्देश्य वे ग्राम - ग्राम तक पहुंचायें, जिससे जल संरक्षण में सभी अपना योगदान दे सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.