Type Here to Get Search Results !

बुंदेली मेला महोत्सव 2020 का आयोजन पथरिया में नगर परिषद पथरिया द्वारा किया जा रहा है

विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने आमजनों से मेले मे शामिल होने का किया आग्रह


बुंदेली मेला महोत्सव 2020 का आयोजन शासकीय महाविद्यालय परिसर पथरिया में नगर परिषद पथरिया द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन से अधिकृत कला मंडली द्वारा आल्हा का गायन एवं मंचन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक पथरिया रामबाई गोविंद सिंह परिहार, कलेक्टर तरुण राठी, प्रशासक जिला सहकारी बैंक गौरव पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पथरिया भारती मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पथरिया विनोद जैन, तहसीलदार पथरिया आलोक जैन, अध्यक्ष जिला पंचायत शिवचरण पटेल एवं पथरिया के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
            कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने बताया पथरिया विधानसभा के नागरिकों की इच्छा के अनुरूप इस मेले का आयोजन मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग एवं मुख्यमंत्री की विशेष अनुकंपा से किया जा रहा है, मेले का आयोजन 28 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक किया जायेगा। मेले में मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न मंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ-साथ दिनांक 6 मार्च को राष्ट्रीय स्तर की अदाकारा सपना चौधरी के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी, 6 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंजाबी गायक दिलबाग सिंह द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। पथरिया में आयोजित हो रहे मेले में कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु किसी भी प्रकार के पास अथवा टिकट की आवश्यकता नहीं है, यह कार्यक्रम सभी के लिए पूर्णता मुफ्त रखा गया है, मेले में समस्त नागरिकों, माताओं-बहनों, अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकार/मीडिया जगत के सभी जनों से मेले में शामिल होकर मेला का लुत्फ उठाने की आग्रह विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार द्वारा की गई।
            नगर परिषद पथरिया द्वारा दिनांक 28 फरवरी से 8 मार्च तक बुंदेली मेला महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश प्रदेश एवं बुंदेलखंड अंचल के विभिन्न लोक कलाकारों, संगीत मंडलियों द्वारा प्रति दिवस 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सभी के मनोरंजन उत्साहवर्धन एवं ज्ञानवर्धक हेतू प्रस्तुतियां दी जा रही हैं । विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण बुंदेली लाइव यूट्यूब पर एवं लकी डीसीएन केबल के चैनल क्रमांक 105 लकी स्पेशल पर नियमित रूप से कराया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.