दूध में मिलावट की सूचना देने पर 5 हजार रूपये इनाम
भोपाल दुग्ध संघ सांची दूध के टैंकरों में किसी भी तरह की मिलावट रोकने के लिए आमजनों से सहयोग मांगा है। इस तरह की सूचना की वीडियो क्लिप प्रमाण सहित देने वाले और जांच में सत्य प्रमाणित होने पर संबंधित सूचनादाता को पांच हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने संभाग के नागरिकों को शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार पहल की जा रही है।
भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ ने बताया कि भोपाल द्वारा दुग्ध शीत केन्द्रों अथवा रास्ते में कच्चा दूध परिवहन करते समय यदि कोई टैंकर परिवहनकर्ता दूध में कोई मिलावट अथवा चोरी करते हुए पाया जाता है और आम जन इसकी सूचना प्रमाण सहित (स्पष्ट दर्शनीय वीडियो क्लीपिंग्स) वॉट्सएप पर सूचना के रूप में दे सकता है। सूचना सत्य पाए जाने पर 5 हजार रूपये का इनाम भी दिया जायेगा। सूचना देने के लिए भोपाल दुग्ध संघ द्वारा वॉट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं।
भोपाल दुग्ध संघ मर्यादित द्वारा सूचना देने के लिए जारी किए गए वॉट्सएप नंबरों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी 9406900555, महाप्रबंधक (संयंत्र संचालन) 8319494114, दुग्ध शीत केन्द्र शुजालपुर 9406900300, दुग्ध शीत केन्द्र विदिशा 9406900114, दुग्ध शीत केंद्र लटेरी 9755615628, दुग्ध शीत केंद्र हरदा 9926341817, दुग्ध शीत केंद्र मालीवाया 9406900122, दुग्ध शीत केंद्र केंद्र सोहागपुर 7354033122, दुग्ध शीत केंद्र बैतूल 9406900119, दुग्ध शीत केंद्र गैरतगंज 9926332297, दुग्ध शीत केंद्र मुलताई 9893223374, दुग्ध शीत केंद्र बरेली 9589010508, दुग्ध शीत केंद्र आष्टा 8889613 017, दुग्ध शीत केंद्र कीरतपुर 9755442480, दुग्ध शीत केंद्र नरसिंहगढ़ 9406900277, दुग्ध शीत केंद्र गुना 7089679400, दुग्ध शीत केंद्र राजगढ़ 9406900336, दुग्ध शीत केंद्र पचोर 9926704425, दुग्ध शीत केंद्र गोहरगंज 9406900263, दुग्ध शीत केंद्र ग्यारसपुर 8120047031, दुग्ध शीत केंद्र सिलवानी 7974185718, दुग्ध शीत केंद्र पचमा 9406900314, दुग्ध शीत केंद्र जीरापुर 9630583764 शामिल हैं।