Type Here to Get Search Results !

हरदा -- राम छीपाबड़ में मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य विषय पर जागरूकता रैली हुई आयोजित

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देशन में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में एक वर्षीय संविधान दिवस अभियान अंतर्गत मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य विषय पर ग्राम छीपाबड़ तहसील खिरकिया में 29 फरवरी 2020 को जागरूकता रैली निकाली गयी।
      विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर एवं रैली में इंडियन पब्लिक स्कूल एवं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला छीपाबड़ एवं स्वामी विवेकानंद पालिटेक्निक कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान में हमारे क्या-क्या मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य है के संबंध में भाग लेकर रैली आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी लोगों को संविधान के प्रति अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के लिये शपथ दिलायी गई। बच्चों के द्वारा संविधान के नारे लगाकर ग्रामिणों को जागरूक किया गया।    
      कार्यक्रम में उक्त सभी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राये, पीएलव्ही संजय गंगराडे, दीपेन्द्र राजपूत, सुनिल राजपूत, मुकेश कुम्हारे, रामसिंग गिनारे, ऋषभ शर्मा, भारती हाड़ा, फरजाना खान, शायरा खान, समाजसेवी बंटी शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति पवन बघेला तथा आनंद राजपूत उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.