Type Here to Get Search Results !

प्रतिष्ठित आईफ़ा अवार्ड के लिये प्रशासनिक तैयारियां आरंभ

संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने आज विभिन्न विभागों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश


 



     इंदौर में मार्च के महीने में होने वाले प्रतिष्ठित आईफ़ा अवार्ड की प्रशासनिक तैयारियां आरंभ हो गई है।


संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कमिश्नर कार्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती आर्यमा सान्याल, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, आईडीए के सीईओ श्री विवेक श्रोत्रिय सहित लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   
     बैठक में प्रमुख रूप से बीआरटीएस रोड, रिंग रोड, बाईपास सर्विस रोड और सुपर कॉरिडोर को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। शहर में आने वाले  मेहमानों के लिए आवास व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। आयोजक कंपनी द्वारा शहर के कुछ बड़े होटलों को फ़िल्म स्टार्स के लिए आरक्षित किया गया है। बैठक में श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति भी निखर कर आये, इसके लिए पर्यटन विभाग उपाय सुनिश्चित करे। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश पर केंद्रित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित फ़िल्मे चलती रहेगी। इस आयोजन में आने वाले फ़िल्म स्टार्स महाकालेश्वर और खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करने हेतु जाएंगे। इसके लिए भी अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि शहर में इस आयोजन के दौरान उत्सव का वातावरण निर्मित हो,  इसके लिए सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों, माल्स और होटल्स में रोशनी भी की जाएगी। श्री त्रिपाठी ने आयोजन स्थल डेली कॉलेज में पार्किंग, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों को प्लान बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को सुलभ रूप से पेयजल और स्नैक्स मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की व्यवस्था और साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था के लिए भी कार्य योजना बनायी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.