Type Here to Get Search Results !

अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस 20 मार्च को मनाया जाएगा

मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार जिले में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
   अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर जिले में राज्य आनंदम संस्थान के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगी तथा आनंदकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थी, व्यवसायी, स्वैच्छिक संस्थाएं, समाजसेवी, मोटिवेशनल स्पीकर्स, शिक्षाविद, विचारक आदि शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के आव्हान पर प्रति वर्ष 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य व्यक्ति को इस बात का आभास कराना है कि केवल आर्थिक विकास ही आवश्यक नहीं है बल्कि लोगों की खुशहाली और सुख को बढ़ाना भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके अतिरिक्त यह दिवस समावेशी, न्यायोचित एवं सतुलित आर्थिक विकास की जरूरत पर बल देता है जिसमें सतत् उन्नति, गरीबी उन्मूलन और सभी की खुशहाली व सुख को निश्चित किया जा सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.