जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि अधिष्ठाता, प्राचार्य, शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयख, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2019-20 हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा। वर्ष 2019-20 हेतु विद्यार्थी स्तर पर लंबित सभी आवेदन संबंधित संस्थाओं को आवश्यक अभिलेखों सहित अनिवार्यतः तत्काल आवेदन करना सुनिश्चित करें।
संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों को शीघ्र नियमानुसार एवं पात्रतानुसार परीक्षण उपरांत आवश्यक अभिलेखों सहित नोडल अधिकारियों को अनिवार्यतः अग्रेषित किया जाए। स्वीकृत अधिकारियों द्वारा दिनांक 15 मार्च, 2020 तक परीक्षण उपरांत नियमानुसार एवं पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जाए समय पर स्वीकृतियॉ प्राप्त न होने पर संबंधित संस्था प्रमुख पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी विभागीय जिलाधिकारियों द्वारा दिनांक 15 अप्रैल, 2020 तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शतप्रतिशत भुगतान किया जाए।
अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2019-20 समय पर पूर्ण करने के निर्देश
Sunday, March 08, 2020
0