Type Here to Get Search Results !

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम संपन्न


    दतिया-----विगत दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नर्सिंग कॉलेजद दतिया में साहसिक कार्य, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री रोहित सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती कृष्णा कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया, नर्सिंग कॉलेज दतिया प्राचार्य सुश्री अंकिता शांडिल्य उपस्थित थी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौर ने की।
    कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह अम्ब ने कहा शासन द्वारा बेटियों एवं महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना प्रमुख है। उन्होंने पोषण अभियान, आयुष्मान योजना एवं चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे समन्वित प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां पिता से पहले माता का नाम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवताओं का निवास होता है। श्री सिंह ने नारियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कहा कि यदि मां स्वस्थ एवं शिक्षित होगी तो शिशु स्वस्थ्य एवं शिक्षित होगा और शिशु स्वस्थ्य एवं शिक्षित होगा तो समाज स्वस्थ्य एवं शिक्षित होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए हम प्रयास कर रहे हैं कि महिला सशक्तिकरण के तहत खेल-कूद एवं कैरियर काउसलिंग की पहल हेा।
    कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें भी बराबरी का दर्जा एवं समान अवसर प्रदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु खेल-कूद के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। श्रीमती राठौर ने कहा कि जनमानस से अपने आसपास हरे-भरे पेड़ लगाने का आहवान किया जिसमें सभी के लिए एक स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण हो सके।
    कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्रीमती सलमा कुरैशी, श्रीमती सरोज शुक्ला एवं सुश्री कृष्णा पाठक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.