कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। होली और अन्य त्यौहारों पर मावे और अन्य सामग्रियों की खपत बढ़ जाती है। जिससे मिलावट खोरो के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए है। जिले में शिकायत आने पर तुरंत जांच करने के निर्देश भी दिए गये है। भोपाल जिले में खाद्य पदार्थो की जांच निरंतर जारी है। सुरक्षा विभाग के अधिकारियो को दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों के साथ घरेलू उपयोग की सभी खाद्य सामग्रियो की भी जाँच करने के निर्देश भी जारी किये जा चुके है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो ने मावा ,मिठाई, नमकीन सहित 5 नमूने जांच के लिये लैब में भेजे है। खाद्य सुरक्षा अमले ने आज एम पी नगर, जे के रोड , घोड़ा नक्कास , बैरागढ़, स्थित दूध डेरी और मिठाई दुकानों/रेस्टॉरेंट से उक्त सभी 5 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिए गए है। जिनको जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। |
होली त्योहार पर अशुद्ध खाद्य पदार्थो के कारोबार के खिलाफ जंग जारी "शुद्ध के लिए युद्ध" -
Friday, March 06, 2020
0
Tags