Type Here to Get Search Results !

जिले के 02 नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न


    मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार निकायों के सामान्य निर्वाचन के लिए जिले के नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण संबंधी कार्यवाही कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा की अध्‍यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को सम्पन्न की गई। आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान एसडीएम श्री सुरेश जादव, जिला समन्‍वयक शहरी विकास अभिकरण श्री  बी.डी.कतरोलिया, सीएमओ, जनप्रतिनिधि,गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।


नगर परिषद शाढौरा

            नगर परिषद शाढौरा  के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डो का आरक्षण किया गया।
    सामान्‍य वर्ग के लिए 06 वार्ड आरक्षित किये गये है। जिनमें वार्ड क्रमांक 07, वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 शामिल है। सामान्‍य वर्ग में महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 को आरक्षित किया गया है। वार्ड क्रमांक 07 तथा वार्ड क्रमांक 12 सामान्‍य वर्ग के लिए अनारक्षित किया गया है।
    अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चार वार्ड आरक्षित किए गए हैं जिनमें वार्ड क्रमांक- 3, वार्ड क्रमांक-11 , वार्ड क्रमांक 02,वार्ड क्रमांक 08शामिल हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक-02 तथा वार्ड क्रमांक 08  को आरक्षित किया गया है। वार्ड क्रमांक-03 तथा वार्ड क्रमांक 11 को अनुसूचित जाति के लिए अनारक्षित किया गया है।
    अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें वार्ड क्रमांक-09 वार्ड, वार्ड क्रमांक-15 , वार्ड क्रमांक-05  तथा वार्ड क्रमांक-06 वार्ड शामिल हैं। वार्ड क्रमांक-05 तथा वार्ड क्रमांक-06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक- 09 तथा वार्ड क्रमांक-15 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अनारक्षित किये गये है। अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक-01 को अनारक्षित किया गया है।


नगर परिषद मुंगावली

         नगर परिषद मुंगावली  के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डो का आरक्षण किया गया।  
    सामान्‍य वर्ग के लिए 07 वार्ड आरक्षित किये गये है। जिनमें वार्ड क्रमांक 01, वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 06, वार्ड क्रमांक 07 तथा वार्ड क्रमांक 11 शामिल है। सामान्‍य वर्ग में महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 06, वार्ड क्रमांक 07, वार्ड क्रमांक 11 को आरक्षित किया गया है। वार्ड क्रमांक 01,वार्ड क्रमांक 12 तथा वार्ड क्रमांक 14 सामान्‍य वर्ग के लिए अनारक्षित किया गया है।
    अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 03 वार्ड आरक्षित किए गए हैं जिनमें वार्ड क्रमांक- 02, वार्ड क्रमांक-03 , वार्ड क्रमांक 15 शामिल हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक-03 तथा वार्ड क्रमांक 15  को आरक्षित किया गया है। वार्ड क्रमांक-02 को अनुसूचित जाति के लिए अनारक्षित किया गया है।
    अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें वार्ड क्रमांक-08 वार्ड, वार्ड क्रमांक-13 , वार्ड क्रमांक-09  तथा वार्ड क्रमांक-10 शामिल हैं। वार्ड क्रमांक-09 तथा वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक- 08 तथा वार्ड क्रमांक-13 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अनारक्षित किये गये है।  अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक-05  को अनारक्षित किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.