Type Here to Get Search Results !

जिले की 102 मदिरा दुकानों के ई-टेंडर के लिए 19 मार्च तक जमा करना होगा आनलाईन आफर

बालाघाट --वर्ष 2020-21 के लिए अर्थात 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए जिले की 78 देशी मदिरा एवं 24 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए आनलाईन ई-टेंडर (क्लोज बिड) आफर आगामी 14 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे से 19 मार्च 2020 को दोपहर एक बजे तक जमा किये जा सकते है। आनलाईन जमा किये गये ई-टेंडर (क्लोज बिड) टेंडर प्रपत्र 19 मार्च 2020 को दोपहर 02 बजे खोले जायेंगें। ई-टेंडर (आक्शन) 20 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 तक चलेगा। जिले की मदिरा दुकानों को 01 एकल समूह BGT/F-1 का आरक्षित मूल्य 242 करोड़ 57 लाख 40 हजार 265 रुपये रखा गया है। ई-टेंडर प्रपत्र का मूल्य 30 हजार रुपये निर्धारित है। ई-टेंडर के साथ दुकानों के आरक्षित मूल्य 242 करोड़ 57 लाख 40 हजार 265 रुपये की 05 प्रतिशत अर्थात 12 करोड़ 12 लाख 87 हजार 14 रुपये की राशि में से 02 करोड़ 52 लाख 57 हजार 403 रुपये की राशि जमा कराना होगा और शेष धरोहर राशि 09 करोड़ 60 लाख 29 हजार 611 रुपये की राशि दुकानों के निष्पादन की तिथि से 03 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। ई-टेंडर की प्रक्रिया के लिए अधिक जानकारी वेबसाइट www.mptenders.gov.in पर देखी जा सकती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.