Type Here to Get Search Results !

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला भोपाल (कोरोना हेल्थ बुलेटिन)

दिनांक 30.03.2020 तक भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 111 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 86 नेगेटिव पाए गए है 03 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए है, 03 सैम्पल रिजेक्ट हुये, जबकि 19 की रिपोर्ट आना शेष हैं।  दिनांक 30.03.2020 को कुल 15 नये सैम्पल भेजे गये है।



  •     व्हाट्सअप हेल्प लाइन (कोविड-19) पर कुल 385 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से सभी का संतोषजनक निराकरण किया गया है। ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे थे ऐसे कुल 225 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जाकर संतोषजनक निराकरण किया गया है।

  •     किसी स्थान को सेनेटाइज करने संबंधी 352 शिकायतों में से 269 निराकरण किया गया है। 104/181 एवं जिला स्तरीय व्हाटअप नम्बर 9301089967 एवं राज्य स्तरीय व्हाट्सअप नम्बर 8989011180 के माध्यम से सभी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।


    दिनांक 30.03.2020 तक भोपाल जिले में 1298 लोगों को नगर निगम भोपाल द्वारा स्टींकर लगाकर होम क्वारनटाईन किया गया है। आज दिनांक तक 809 लोग बाहर से यात्रा कर आएं है जिनमें से 754 भारतीय यात्री है।
    इनमें संक्रमित पी-1 के 22, संक्रमित पी-2 के 176    और संक्रमित व्यवक्ति पी-3 के 25 लोगों को होम क्वानटाईन किया गया है। इस प्रकार कुल 2 हजार से अधिक परिवारों को होम क्वारनटाईन में रखा गया है। जिनमें अब तक 42 लोगों का होम क्वारनटाईन पीरियड समाप्त  हो चुका है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.