Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने की अपील की है

कलेक्टर भिण्ड ----श्री छोटे सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों को सजग रहने की सलाह दी है।
    सुरक्षा की दृष्टि से महामारी से बचने के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि नियमित रुप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, उन्होंने कहा कि जितना हो सके घरो में ही रहें। छींकते और खॉसते समय नाक और मुह ढकें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थो का सेवन न करें, जिस व्यक्ति में खॉसी, जुकाम, या बुखार लक्षण हो उससे 1 मीटर दूरी बनाए। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। ऐसे आयोजन न करे जिसमे ज्यादा लोग एकत्रित होते हो। खांसते छींकते समय मुँह पर कपड़ा या रुमाल रखे। सामान्य मेल मिलाप के समय हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करे। साबुन पानी से बार बार हाथ धोते रहें। जहाँ तक अतिआवश्यक न हो यात्रा करने से बचें। एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। सर्दी खॉसी जुकाम से सक्रमित व्यक्ति मॉस्क का उपयोग जरूर करे एवं स्वयं को दूसरो से सम्पर्क में ना आये साथ ही विटामिन-सी से युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती रहे और हम विषेले जीवाणुओं से सुरक्षित रहे सकें।
“कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें”


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.