Type Here to Get Search Results !

कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने वार रूम का जायजा लिया

16 नमूने निगेटिव आये-शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही


कोविड-19 की जंग के लिए बनाएं गए वार रूम में करीब 300 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम लगातार प्रयास कर रही है। 25 मार्च तक भेजे गए नमूनों के परीक्षण से सकारात्मक तस्वीर उभरी है। अब तक 16 नमूने निगेटिव तो मात्र 2 पाजिटिव पाए गए है।
         आज कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए वार रूम का जायजा लिया और अधिकारियो तथा कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी ली। डाटा सेंटर ने बताया कि आज दोपहर तक काल सेंटर को नागरिकों से प्राप्त 292 शिकायतों में से 185 का संतोषजनक समाधान किया गया है। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन 181 पर प्राप्त हुई 185 शिकायतों में से 35 निराकृत हुई है और शेष पर कार्यवाही जारी है।
         श्रीमती श्रीवास्तव को बताया गया कि भोपाल आए 543 में 482 यात्रियों को क्वारेटाईन किया गया है और 61 का क्वारेटाइन पूरा भी हो गया है। उन्होंने जेपी हस्पिटल, हमीदिया और भोपाल मेमोरियल हास्पिटल में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि नागरिकों को घरों में रहने के लिए आवश्यक प्रयास करें। इस बीच नागरिकों को दवाईयां, सब्जी, दूध, किराना आदि की सुगम उपलब्धता पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
        उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वार रूम में आठ कार्य दल बनाये गए है। निगरानी और सुरक्षा दल के लिए डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली, इंटीग्रेडेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) श्री दीपक सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी भोपाल, मानव संसाधन कार्य दल का दायित्व जिला पंचायत के सीईओ श्री सतीष कुमार एस को सौंपा गया है।
   श्री सुबोध जैन अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल, डाटा सेंटर श्री दीपक सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी भोपाल आवशयक सामग्री क्रय करने एवं वितरण के लिए श्री वी.के.आरख, सीई लोक निर्माण विभाग, श्री आर.एस तोमर संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग, रेपिड रिस्पांस टीम आर.आर.टी एवं सिटीजन सपोर्ट के लिये श्री एच.एस. मीना अपर आयुक्त भोपाल संभाग, श्री सुधीर जैसानी उप संचालक, मीडिया मैनेजमेंट सेल के लिए श्री राजेष बैन उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री कमल सोलंकी अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल को दायित्व सौंपा गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.