Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस के बचाव एवं जागरूकता हेतु खंड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण समपन्न


0
 




 

    वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग के खंड स्तरीय अधिकारियों बीएमओ, बीईई, बीपीएम, बीसीएम का प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित किया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर द्वारा खंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त प्रशिक्षण उपरांत वे अपने-अपने विकास खण्ड में मैदानी अमले को प्रशिक्षित करें। जिसमें एएनएम, एमपीडब्लू, आशा, आशा सहयोगी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें।
    उन्‍होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से लोगो को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करना है। जिसमें कोरोना के संबंध में समस्त जानकारी दी जाए। इसमें बताया जाये कि जानकारी ही बचाव है। यदि किसी को फ्लू के लक्ष्ण है तो उससे एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, गले न मिलें, हाथ न मिलाये, हाथ जोडकर नमस्ते करें। सामान्य सर्दी, खांसी, जुखाम, होने पर भीड-भाड वाले इलाको में न जायें, घर पर ही रहे, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं आदि।
    विस्तृत प्रस्तुतीकरण स्लाइड के माध्यम से श्री बीजू थॉमस डी.पी.एम. एवं जिला एपिडिमियोलोजिस्ट सत्येन्द्र रघुवंशी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डी.आई.ओ., डॉ ए.डी. विंचुरकर एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.