Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जाएं-सीनियर मेडिकल ऑफिसर

अशोक नगर -----कोराना वायरस से बचाव एवं उपचार संबंधी प्रशिक्षण संपन्‍न


कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जाए। जिले के आमजनों को भी कोरोना वायरस से निपटने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया जाए। इस आशय के विचार विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सीनियर मेडिकल आफीसर डॉ. शेखावत सिंह ने बुधवार को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित कोरोना वायरस से बचाव एवं उपचार के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण के अवसर पर व्‍यक्‍त किये।प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी श्री दीपक सिंह सिसौदिया, बीएमओं, बीपीएम उपस्थित थे।
    प्रशिक्षण में डॉ. शेखावत सिंह ने कोरोना वायरस क्‍या है, इस क्‍या लक्षण होते है तथा इससे बचाव के क्‍या उपाय है, इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रभावित क्षेत्र से आये व्‍यक्तियों की स्‍क्रीनिंग कराई जाए। प्रभावित देशों के भ्रमण से परहेज करे। नियमित रूप से पानी व साबुन से हाथ धोएं। उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण 60 वर्ष की आयु वाले व्‍यक्तियों को अधिक रहता है। उन्‍होंने कहा कि संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना वायरस तेजी से फैलता है। इससे बचने की लिए खुद की सुरक्षा,प्रियजनों की सुरक्षा तथा समाज की सुरक्षा आवश्‍यक है। आंख,कान,मुंह को छूने से बचें,अनावश्‍यक भ्रमण न करें एवं भीड भाड़ से दूर रहे। सर्दी,खांसी,बुखार होने पर चिकित्‍सक से उपचार कराकर सलाह लें।उन्‍होंने बताया कोरोना वायरस के संबंध में भ्रांतियों को न पालें और विशेष सर्तकता बरतते हुए इससे बचाव करें। उन्‍होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्‍य उद्देश्‍य अपने अपने क्षेत्रों के स्‍वास्‍थ्‍य वर्करों को प्रशिक्षित करना है। जिससे वे कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक कर सके।प्रशिक्षण में पावर प्रेजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से जानकारी दी गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.