Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय संयुक्त सचिव द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री सचिन सिन्हा ने आज विदिशा जिले के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अध्ययनरत विद्यार्थियों को योजनाओ के तहत मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का मौके पर जायजा लिया है। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल तथा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वय उप निदेशक श्री एके पारिक एवं श्री आरके सिंह भी साथ मौजूद थे।
    संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने शमशाबाद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय के संचालन की जानकारियों का अवलोकन किया। वही विद्यालय की स्मार्ट क्लास में दीक्षा एप पर पढ़ाते हुए जानकारी प्राप्त की। संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने विद्यालया की गतिविधियों से अवगत कराते हुए समस्याएं जैसे सड़क, बाउण्ड्रीवाल की ऊंचाई बढाने तथा अटल टिंकिरिंग भवन लैब भवन के अभाव से अवगत कराया है।
    संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने सुनपुरा में स्थित मीडिल एवं प्राथमिक स्कूल में पहुंचकर उत्कृष्टता की ओर पदोसोपान बढाने वाले इस स्कूल में किए गए प्रबंधो पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने विद्यालय में और क्या-क्या सुविधाएं बच्चों को दे सकते है पर सुझाव जाने। संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने मध्यान्ह भोजन के लिए डायनिंग हाल, टेबिल पर बकायदा बच्चे खाना खाते मिले और यहां उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। बच्चों की शैक्षणिक सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंधो की भी जानकारियां प्राप्त की गई है।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्रीय संयुक्त सचिव श्री सचिन सिन्हा के द्वारा विदिशा जिले की जिन स्कूलों, कार्यालय में पहुंचकर जायजा लिया गया है उनमें पिपलधार की कन्या छात्रावास, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सतपाडा में हायर सेकेण्डरी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, सुनपुरा में माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का तथा ग्यारसपुर विकासखण्ड में गोपालपुरा की प्राथमिक शाला एवं बरमढी की माध्यमिक शाला का अवलोकन कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया गया है इसके अलावा संयुक्त सचिव के द्वारा विदिशा डाइट कार्यालय में पहुंचकर विभागीय योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं समीक्षा की है।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.