कोरोना वायरस के मद्देनजर घोषित 21 दिवस के लॉक डाऊन के दौरान बड़वानी नगर के कुछ पेंटर स्वयं के व्यय से नगर के विभिन्न मार्गो की दीवारों पर कोरोना वायरस से रखी जाने वाली सावधानियों को लिखकर एवं आकृर्षक पेंटिंग बनाकर लोगो को सावधान एवं जागरूक कर रहे है।
पेंटर श्री सादिक पटेल ने बताया कि वे अपने गुरू पेंटर श्री गुड्डू एवं अन्य पेंटरो के साथ अभी तक बड़वानी नगर के 20 से अधिक स्थानों पर पेटिंग एवं संदेश लिखकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर चुके है। उन्होने बताया कि लॉक डाऊन के दौरान उन्होने यह कार्य अपना नैतिक फर्ज समझकर प्रारंभ किया है। उनका प्रयास है कि लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को उनके पेंटिंग के माध्यम से समझेगें और शासन-प्रशासन के बनाये गये नियमो का पालन करते हुये इसे हराने में अपना पूर्व सहयोग प्रदान करेंगे ।
लॉक डाऊन के दौरान पेंटर दीवारों पर सचित्र जानकारी पेंट कर लोगो को कर रहे है जागरूक
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags
