Type Here to Get Search Results !

मस्जिद में एंट्री नहीं मिली तो घर में पढ़ी सामूहिक नमाज़, 30 के खिलाफ FIR

शहरकाज़ी के हवाले से ताजुल मसाजिद में एक नोटिस लगाया गया था. इसमें कहा गया था कि ताजुल मसाजिद सहित प्रदेश की हर मस्जिद में अगले आदेश तक नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी. लोग मस्जिद की अजान सुनकर अपने घर पर ही नमाज़ पढ़ें.



भोपाल में घर में  सामूहिक नमाज़   अदा करने पर पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मस्जिद   में एंट्री ना मिलने पर ये लोग एक घर में इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ रहे थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 ipc के तहत केस दर्ज किया है.


कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन और भोपाल में कर्फ्यू है. मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं और मस्जिदों में बाहरी लोगों के नमाज़ अदा करने पर रोक है.इस संबंध में गुरुवार को ही भोपाल में शहरकाज़ी ने ऐलान किया था. जुम्मे की नमाज़ भी घर में ही अदा करने का आदेश था. इसका मक़सद यही था कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग एक जगह इकट्ठा ना हों. इसके बावजूद भोपाल में एक घर में इबादतगार इकट्ठा हुए और नमाज़ अदा की. ये मामला टीला जमालपुरा इलाके का है. पुलिस को खबर लगते ही उसने मकान में नमाज़ अदा करने वाले शाहिद सहित करीब 25-30 लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा धारा 188, 269, 270 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.


गश्त में नमाज़ का पता चला


टीला जमालपुरा में पुलिस जब इलाके में गश्त कर रही थी उसी दौरान उसने देखा कि एक घर में सामूहिक रूप से 25 से लेकर 30 लोग नमाज अदा कर रहे हैं. शहर काजी के ऐलान के बाद पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर घर के अंदर ही नमाज अदा करने की समझाइश दी थी. इसके बावजूद भी इलाके में रहने वाले शहीद ने 25 से 30 लोगों को अपने घर में बुलाकर सामूहिक नमाज अदा कराई.


अब तक 61 केस


लॉकडाउन और कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने पर भोपाल ज़िले में अब तक कुल 61 केस दर्ज किए गए हैं.इनमें से गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं. 22 मार्च से आज तक धारा 188, 269, 270ipc एवं धारा 51 राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत कुल 61 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं. इनमें सरकारी आदेश का उल्लंघन कर दुकान खोलने, बेवजह रोड पर घूमने, सामूहिक नमाज़ अदा करने, दुकान के सामने भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन न करना शामिल है.


गुरुवार को ऐलान


गुरुवार को ही भोपाल शहरकाज़ी ने जुम्मे की नमाज़ घर में ही करने की अपील की थी. उससे पहले वो बाकी दिनों में भी मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा ना करने का ऐलान कर चुके थे. शहरकाज़ी के हवाले से ताजुल मसाजिद में एक नोटिस लगाया गया था. इसमें कहा गया था कि ताजुल मसाजिद सहित प्रदेश की हर मस्जिद में अगले आदेश तक नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी. लोग मस्जिद की अजान सुनकर अपने घर पर ही नमाज़ पढ़ें.


वीडियो से की थी अपील


चार दिन पहले भोपाल शहरकाज़ी ने एक वीडियो के जरिए मुस्लिम भाइयों से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि मस्जिद से माइक पर अजान सुनकर जो लोग मस्जिद में हैं वह मस्जिद में नमाज पढ़ें. बाकी जो लोग घर में हैं वो अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें. साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार की तरफ से जो आदेश दिए जा रहे हैं उन्हें मानें, उनका पालन करें. होशंगाबाद में शहरकाज़ी अशफाक अली ने भी अपील में था कि इबादतगार रोज़ाना पांच वक्त और जुमे की नमाज़ के लिए मस्जिदों में नहीं आएं. कोरोना से बचाव के लिए अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज़ अदा करें.शहर काज़ी और उलेमाओं की बैठक में ये फैसला लिया गया कि फिलहाल मस्जिदों में सामूहिक नमाज़ नहीं की जाएगी.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.