देश में कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में जरूरतमंदो की मदद के लिए कलेक्टर द्वारा की गई अपील को जब अखबारो में प्रकाशित हुई तो विदिशा जिले में भी दानदाताओं में होड़ लग गई।
विदिशा जिले की 82 वर्षीय सेवानिवृत श्रीमती सुलभा उस्कर ने एक लाख रूपए की राशि का चेक सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह को अपने निवास स्थल अरिहन्त बिहार कालोनी फेस-वन मकान नम्बर 342 में बुलाकर बिना किसी औपचारिकता के प्रदाय किया है।
दानदाता श्रीमती सुलभा उस्कर ने बताया कि वर्ष 1994 में बीईओ पद से सेवानिवृत्त हुई हूं। उनके पति स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत उस्कर भी शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। पति पत्नि दोनो की पेंशन से जमा की गई एक लाख रूपए की राशि स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदो को दी गई है ताकि उनकी मदद हो सकें।
दानदाता श्रीमती सुलभा उस्कर ने आमजनों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन हम सबको करना चाहिए ताकि हम सब संकट की इस घड़ी से निकल सके। श्रीमती उस्कर का एक मात्र पुत्र श्री संदेश उस्कर भी सेवानिवृत्त हो चुके है।
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपए की राशि दी श्रीमती सुलभा उस्कर ने
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags