रोहित नगर फेज़ 1के म न 92-116 के पीछे पड़े खुले प्लाट में हेमू कॉलनी और दृष्टि इन्क्लेव के रहवासियों द्वारा विगत छः वर्षो से खुले में सीवेज का गंदा पानी छोड़ा जा रहा था ये गंदा पानी क्षेत्रवासियों की बोरिंग में जा रहा था जिससे रोहित नगर में महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा था,इन मकानों के चार व्यक्तियों की कैंसर से पीड़ित होकर मृत्यु हो गई थी,इस दौरान क्षेत्रवासी लगातार मंत्रियों और अधिकारियों को शिकायत करते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिससे हेमू कॉलनी और दृष्टि इन्क्लेव के लोगों के हौसले बुलंद हो गए थे।तभी कोरोना जैसी भयंकर महामारी के आसन्न खतरों के मद्देनजर रहवासियों ने भोपाल संभाग आयुक्त को SMS भेज गुहार लगाई,उनके अनुरोध के 15 मिनट भीतर ही संभाग आयुक्त और नगर निगम प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने श्री संतोष गुप्ता (भोपाल नगर निगम सीवेज प्रभारी व अमृत योजना प्रभारी) श्री अजय मालवीय,श्री नीलेश श्रीवास्तव (जोन अधिकारी,जोन क्रमांक13) और श्री चंदन (उपयंत्री) को मौके पर भेजा गया,समस्या के तथ्य सत्य पाए जाने पर श्री गुप्ता द्वारा श्री अशरफ अली (सीवेज सफाई के प्रभारी)बुलवा कर कॉलोनीवासियों के बने अवैध टैंकों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए लेकिन हेमू कॉलनी के उग्र निवासियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जेसीबी मशीन वाले को भगाया तब श्री संतोष गुप्ता ने हेमू कॉलनी पर ₹100000 (एक लाख) का जुर्माना लगा कर राशि चैक द्वारा वसूल की गई। अभी दृष्टि इन्क्लेव पर कार्रवाई किया जाना शेष है।
रोहित नगर वासियों द्वारा संभाग आयुक्त और नगर निगम प्रशासक भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा की गई इस त्वरित चालानी कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
नगर निगम प्रशासक भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा की गई त्वरित चालानी कार्रवाई
Saturday, March 21, 2020
0
Tags