Type Here to Get Search Results !

ट्रेक्टर पाकर रामबीर के दिल की तमनना पूरी हो गई (खुशियों की दास्तां)


   ग्राम बु़दाराम का पुरा के डेढ बीधा जमीन के मालिक किसान रामबीर की सरकार की अनुदान राशि पर ट्रेक्टर पाकर उसकी दिल की तमन्ना पूरी हो गई। किसान रामवीर को ट्रेक्टर की चाबी जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने सौंपी। चाबी पाकर रामवीर मुस्कुराते हुये बोला कि आज मेरे मन की तमन्ना पूरी हो गई, जिसके लिये मैं पूरी जिन्दगी भर प्रयासरत रहा। आज मेरा ट्रेक्टर मालिक बनने का सपना साकार हो गया। यह ट्रेक्टर रामवीर सिंह को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5.40 लाख रूपये के ऋण पर दिया गया है। इस पर किसान रामवीर को ढ़ाई लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जायेगी।          
    मुरैना विकासखण्ड के ग्राम बुद्धाराम का पुरा निवासी रामवीर पुत्र बदन सिंह ने बताया कि डेढ़ बीघा का कास्तगार कभी भी ट्रेक्टर मालिक नहीं बन सकता है, क्योकि डेढ़ बीघा खेती में इतनी फसल नहीं उगा सकता कि वह उससे ट्रेक्टर खरीद सके। रामवीर सिंह ने बताया कि अपने पिता के मैं इकलौता पुत्र था, चूंकि पुस्तैनी जमीन भी मेरे पास मात्र डेढ़ बीघा थी। मैं गांव के ट्रेक्टर मालिकों को पैसा देकर अपनी खेती की जुताई कराता था, तब ट्रेक्टर मालिक पैसे लेने के बावजूद भी खेती को मेरे मन माफिक गहरी जुताई नहीं करता था, तब मेरे मन में एक टीस रहती थी कि कभी मैं भी ट्रेक्टर मालिक बनूंगा, किन्तु इतना पैसा नहीं था कि मैं भी ट्रेक्टर खरीद सकता। एक दिन गांव के व्यक्ति ने बताया कि कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लघु एवं मध्यम किसानों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाई है। इसमें ढ़ाई लाख रूपये की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। मैं दूसरे ही दिन कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचा, और ट्रेक्टर का आवेदन जमा कर दिया। कुछ समय बाद मेरा आवेदन स्वीकृत हुआ और मुझे बैंक में कुछ राशि जमा करने के लिये कृषि विभाग के अधिकारियों ने बोला। उसके बाद मुझे ट्रेक्टर स्वीकृत हुआ। जिस पर मुझे ढ़ाई लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की। शेष राशि शासन द्वारा स्वीकृत कर बैंक को भेज दी गई। मेरे पास ट्रेक्टर एजेन्सी का फोन आया कि आप अपना ट्रेक्टर उठायें। ट्रेक्टर को ग्राम रसीलपुर में  जिला न्यायालय द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पीसी गुप्ता एवं प्रभारी कलेक्टर के हस्ते मुझे चाबी प्रदान की। तब मेरे मन में अनेकों विचार आने लगे और मैं मन ही मन सोचने लगा कि आज मेरे मन की मुराद पूरी आखिर प्रदेश सरकार ने कर ही दी।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.