भोपाल /कोलार -----वर्ल्ड विजन इंडिया एवं तेजस्व नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता समिति कोलार द्वारा/
08/03 /2020 को महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 100 महिलाओं ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा महिला अधिकार पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया श्री अनिल थॉमस जी ने महिला दिवस पर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया
और कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया, इस
कार्यक्रम में संतोषी झागरे, वर्षा यादव, स्वाति विश्वकर्मा, निशा टाॅपरे, प्रिया प्रजापति, शिवानी प्रजापति, सुरेश दीपके जी ने अपना सहयोग प्रदान किया -