Type Here to Get Search Results !

अलीराजपुर ---खाद्य, नापतौल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर्स का किया संयुक्त निरीक्षण

मेडीकल स्टोर्स एवं किराना दुकान संचालकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश 










     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशानुसार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एसएन मिश्रा के मार्गदर्शन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अलीराजपुर श्री सवेसिंह गामड के नेतृत्व में नापतौल निरीक्षक श्री बारापत्रे ,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धीरेंद्र जादौन खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सयुंक्त दल द्वारा अलीराजपुर स्थित मेडिकल व किराना दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

मेडिकल स्टोर्स निरीक्षण के दौरान मेडीकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोर्स को आपातकाल स्थितियों में खुले रखने हेतु निर्देशित किया गया। अतः मेडीकल खुले रखे जाए। नापतौल निरीक्षक व जेएसओ फूड द्वारा मास्क और सेनेटाइजर का भौतिक सत्यापन किया गया। मेडिकल स्टोर्स पर स्टॉक एवं सभी आवश्यक दवाईयों के रखने हेतु, मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने हेतु टीम द्वारा पंचनामा बनाकर निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए मेडीकल संचालकों को निर्देश दिए गए कि मेडीकल स्टोर्स अनिवार्यतः खुले रखे। सभी मेडिकल स्टोर्स पर स्टॉक अपडेट रखते हुए, इमरजेंसी में प्रयुक्त मास्क, सेनेटीजर, दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक व आपूर्ति हेतु निर्देशित किया। प्रतिदिन मेडिकल सामग्रियों की पर्याप्त आपूर्ति बनाते हुये प्रशासन व शासन निर्देशों को पालन करने हेतु निर्देश दिए। उक्त आपात स्थिति के दौरान मेडीकल संचालक कम से कम समय का लंच टाइम निर्धारित करें। उक्त सयुंक्त दल द्वारा किराना दुकानों पर स्टॉक वेरीफिकेशन कार्य भी किया गया। इस दौरान किराना दुकानों पर दुकान का स्टॉक सुनिश्चित करने, सभी खाद्य किराना सामग्री की कीमतें बाहर सदृश्य स्थल पर तत्काल लिखने हेतु निर्देशित किया। किराना संघ अध्यक्ष को जिले में सभी दुकानों पर स्टॉक व भाव सूची प्रदशित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने संबंधित निर्देश दिए गए। जिले में स्थिति किराना दुकानों पर आटा, मसाला, बेसन, शकर, तेल का पर्याप्त स्टॉक, आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी से आह्वान किया गया कि वर्तमान समय के मद्देनजर सामग्री के निर्धारित से अधिक दाम नहीं वसूले। सामग्री का स्टॉक सुनिश्चित रखे। आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति में जो अन्यत्र स्थानों से होना है उसमें कही कोई परिवहन संबंधित समस्या या परेशानी होती है तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराने, जिससे समय पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कोरोना वायरस के मद्देजनर जिला मुख्यालय के अलावा चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, उदयगढ़, सोण्डवा, कठठीवाड़ा, नानपुर आदि नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्रों में खाद्य विभाग, नापतौल ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन ,राजस्व विभाग के अधिकारियों का दल बनाकर आकस्मिक जांच कर कालाबाजारी कानून के तहत सख्त कार्यवाही हेतु टीम गठित की हैं।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.