बालाघाट जिले में कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगरीय क्षेत्र बालाघाट में स्थित 28 होटलों एवं लाज को आगामी आदेश तक के लिए अधिग्रहित करने के आदेश दिये है। इन होटलों एवं लाज के मालिकों को होटल एवं लाज के रख-रखाव के लिए 04 कर्मचारियों को उपस्थित रखने एवं होटल-लाज की साफ-सफाई, पानी व विद्युत व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अधिग्रहित की गई होटलों एवं लाज की बुकिंग किसी अन्य प्रयोजन के लिए या अन्य किसी अतिथियों के लिए वर्जित रहेगी।
नगरीय क्षेत्र बालाघाट की जिन होटलों एवं लाज का अधिग्रहण किया गया है उनमें होटल दिव्यालय, वैष्णवी लान एवं होटल, होटल शीतल पैलेस, होटल सिटी प्राईड, होटल चंद्रा, होटल हरिनंदा, होटल गौरव, होटल आनंद, विनायक गेस्ट हाउस, होटल हरिकिशन, सेन्ट्रल लाज, होटल गुलमोहर, होटल ऋषि, होटल कलश, होटल रामेश्वरम, होटल शिवालय, होटल मल्लिकार्जुन, होटल सेलिब्रेशन, होटल मिडटाउन, होटल कान्हा इन, होटल चन्द्रा (मयूर लाज), होटल वैद्य रेसीडेंसी, होटल विकास, होटल शेर-ए-पंजाब, होटल सतपुड़ा, होटल हिरावत, होटल वारिस एवं त्रिवेदी होटल शामिल है।
बालाघाट के 28 होटल एवं लाज का किया गया अधिग्रहण
Friday, April 03, 2020
0
Tags