कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशभर में प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों में समाज का हर तबका आगे बढ़कर मदद कर रहा है।
सागर के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र अनमोल गुप्ता ने अपनी ओर से करीब 600 मास्क तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में सौंपे हैं। छात्र अनमोल बताते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये इस वक्त मास्क अत्यधिक कारगर हैं। ऐसे में यह मास्क कमजोर वर्ग के लोगों तक नि:शुल्क पहुँचना चाहिये। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपनी ओर से यह मास्क तैयार किये हैं। इसके अलावा वे अपने अन्य साथियों को भी मास्क तैयार करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।