भोजन के साथ बटेंगे बिस्किट के पैकेट
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदो को अब नगर निगम द्वारा एक कम्पनी के सहयोग से भोजन के साथ अब बिस्कुट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बिस्किट बनाने वाली सनफीस्ट कंपनी ने प्रशासन के साथ सहयोग के लिए आगे आते हुए नगर निगम भोपाल को 200 से अधिक बिस्किट बॉक्स उपलब्ध कराए है। नगर निगम शहर में इन बिस्किट को भोजन के साथ वितरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम भोपाल इस संकटकालीन समय में शहर को सेनिटाइज करने, घर -घर कचरा प्रबंधन, मेडिकल वेस्ट लेने, घर घर सब्जी प्रदाय करने के महत्वपूर्ण कार्यों के साथ साथ अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय, गरीब और जरूरतमंदो को रोजाना 3 हजार से अधिक भोजन पैकेट का दिन में दो बार वितरण किया जा रहा है। अब इस अभियान में सनफीस्ट कम्पनी आगे आई है और निगम को सहयोग करते हुए 200 बॉक्स बिस्किट के उपलब्ध कराए गए हैं। इन बिस्किटों का वितरण भोजन के पैकेट के साथ किया जाएगा।