नीमच ---चारभुजा मंदिर कन्जार्डा पठार क्षैत्र द्वारा कोरोना से बचाव रोकथाम के लिए एक लाख एक हजार रूपये की सहायता राशि दी गई है। चारभुजा मंदिर कंजार्डा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष सर्वश्री बद्रीलाल पटेल,बंशीलाल धाकड, गोपाल शर्मा, राधेश्याम मालवीय कन्हैयालाल सौलंकी, द्वारा कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को कलेक्टोरेट में शु्क्रवार को एक लाख एक हजार रूपये की राशि भेंट की।कलेक्टर श्री राजे ने चार भुजा मंदिर कंजार्डा पठार क्षैत्र के पदाधिकारियों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
चारभुजा मंदिर कंजार्डा ने कलेक्टर को भेंट की एक लाख एक हजार रूपये की राशि
Saturday, April 04, 2020
0
Tags