Type Here to Get Search Results !

चारे-पानी की स्थिति पर सत्त रखी जाये नजर-कलेक्टर बड़वानी श्री तोमर

कलेक्टर श्री अमित तोमर ने पीएचई विभाग एवं पशु पालन विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले में चल रहे टोटल लॉक डाऊन के मद्देनजर सुनिश्चित करेंगे कि कही पर भी नल-जल योजना, हेण्डपम्प बंद न रहे एवं पशु पालको को चारे-पानी की समस्या न रहे।
    शुक्रवार को कलेक्टरेट में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एससी जनोलिया को निर्देशित किया कि वे अपने हेण्ड पम्प मैकेनिको से अगले तीन दिनो में जानकारी संकलित करवायेंगे कि किन ग्रामो में नल - जल योजना या हेण्ड पम्प बंद है या अगामी दिनो में वहॉ पेयजल की कमी आ सकती है। अतः जिन स्थानो पर नल - जल योजना या कोई हेण्ड पम्प बंद है तो उसे तुरन्त दुरूस्त करवाया जाये। साथ ही अगामी दिनो की कार्ययोजना बनाकर पाइप, सिंगल फैस मोटर की डिमाण्ड उच्च स्तर पर भेजी जाये, जिससे समुचित संसाधन समय रहते प्राप्त हो जाये। इस दौरान कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से ग्राम पंचायत सचिवों से बंद नल-जल योजना एवं हेण्ड पम्प की जानकारी संकलित करवायेंगे। जिससे अगामी गर्मी के दिनो में किसी भी जगह पेयजल की उपलब्धता में परेशानी न आने पाये।
    बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एलएस बघेल को भी निर्देशित किया कि टोटल लॉक डाऊन के दौरान पशु चारा लाने, ले जाने पर कोई प्रतिबंध नही है। अतः अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे कि जिले के किसी भी पशु पालक के पास चारा, भूसा की कोई कमी न आने पाये । अगर कोई पशु पालक दूसरे जिलो से भूसा या मसूर का भूसा लाना चाहता है तो उसे तुरन्त अनुमति प्रदान की जाये, जिससे वह आवश्यकतानुसार इन्हें ला सके।
    बैठक के दौरान कलेक्टर ने डॉ. बघेल को निर्देशित किया कि वह उक्त बातो की जानकारी अपने फिल्ड के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को भी उपलब्ध करायेंगे । जिससे वह भी अपने स्तर से इसकी जानकारी क्षेत्र के पशु पालको को दे सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.