Type Here to Get Search Results !

धार्मिक भावनाओं के अनुरूप आमजन का सहयोग जरूरी-कलेक्‍टर /अशोक नगर

कोरोना वायरस से निपटने हेतु धर्मावलंबी सम्प्रदायों के प्रमुखो की बैठक सम्पन्न


कोविड 19 कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए धार्मिक भावनाओं के अनुरूप आमजन का सहयोग जरूरी है। लॉक डाउन का शत प्रंतिशत पालन कराना हमारा धर्म ही नहीं कर्त्‍तव्‍य भी है। इस आशय के विचार कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने  शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित कोरोना वायरस से निपटने के संबंध में आयोजित धर्मगुरूओं की बैठक के दौरान व्‍यक्‍त किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, विभिन्‍न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।
       कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगो की जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सकीय जॉच परख कराई जा रही है। कोरोना वायरस के मद्देनजर बाहर से आने वाले आम नागरिकों को जानकारी यदि आप लोगो के पास भी उपलब्ध होती है तो ऐसे लोगो के बारे में जानकारी संज्ञान में आते ही शीघ्र जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराऍ। बैठक में कोरोना वायरस से जागरूक रहने एवं आवश्यक सॉवधानियॉ बरतने हेतु कलेक्टर ने सभी धर्मावलंबियों से अपने-अपने क्षेत्रो में जन-जागरूकता बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेंस बनाऍ रखने हेतु कहा।उन्‍होंने कहा कि लोगों की मानसिकता को भावनात्‍मक रूप से बदलकर इस परीक्षा की घडी में उनका सहयोग लेना नितांत आवश्‍यक है। लोगों को घरों पर रहने की सलाह दें जिससे जीवन सुरक्षित रह सके। उन्‍होंने कहा कि शासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं सुविधाएं कराई गई हैं। किसी भी नागरिक को असुविधा न हो इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है।
     बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने हेतु सभी आवश्यक जानकारियॉ एवं जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाऍ सुनिश्चित कर दी गई है। इसके वाबजूद यदि आम लोगो द्वारा नियमों का पालन नही किया जायेगा तो परेशानियॉ हो सकती है। इसलिए सभी सम्प्रदायों एवं उनके प्रमुखो का भी दायित्व है कि वें प्रशासन का सहयोग करते हुए इस वैश्विक आपदा से सतर्क एवं सॉवधान रहें। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप एवं सोशल मीडि़या आदि प्रचार माध्यमो से किसी भी प्रकार की अफवाहे आदि न फैलायें तथा झूठी एवं तथ्यहीन खबरों का प्रचार-प्रसार नही होने पायें इसका भी सभी लोग पालन करना सुनिश्चित करें।
     बैठक में सभी धर्मावलंबियों द्वारा शासन एवं प्रशासन को पूरी मदद एवं सहयोग किए जाने हेतु आश्‍वस्‍त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.