जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि जिले में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक 30 का वितरण 61457 लोगों में तथा आयुर्वेदिक औषधि त्रिकूट और संरामनी वटी का वितरण 46509 लोगो में किया गया है । साथ ही शहरी क्षेत्रों में 23 हजार 883 लोगों को और जी का वितरण किया गया है । उन्होंने बताया कि औषधि वितरण कार्य में समस्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ ज्योति पांचाल द्वारा आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इसका सेवन करें । आयुष विभाग द्वारा प्रतिदिन औषधि का वितरण किया जा रहा है। |
एक लाख से अधिक लोगों ने किया आयुष औषधि का सेवन
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags