Type Here to Get Search Results !

एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, फेसबुक लाइव से फैला रहे थे नफरत

मुंबई पुलिस ने शनिवार को एक्टर एजाज खान को आपत्तिजनक और सांप्रदायिक बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.एजाज खान ने फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अभिनेता एजाज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 53A, 117, 121 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.





क्या था मामला








15 अप्रैल बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक्टर एजाज खान फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने कुछ ऐसा बोला था जिसे सुनकर हर कोई हैरान था.-------------------









एजाज ने अपने लाइव वीडियो में कहा था कि चीटी मर गयी.. मुसलमान जिम्मेदार..हाथी मर गया.. मुसलमान जिम्मेदार..दिल्‍ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया... यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने.






एजाज खान इतने पर भी नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है. वीडियो के अंत में एजाज ने कहा कि ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं. उन्हें कोरोना हो जाए. इसके बाद तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इसी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.










पहले भी हो चुके है गिरफ्तार--------------------------


एक्टर एजाज खान का विवादो से पुराना नाता है ऐसा पहली बार नहीं कि खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया हो वो इससे पहले पिछले साल जुलाई 2019 में विवादस्पद टिक-टिक वीडियो शेयर कर के फस गए थे. उन्होंने झारखंड में हुई मोब लिचिंग की घटना को लेकर एक टिक टोक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था लोगों की शिकायत के बाद तब उनको गिरफ्तार किया था.-------











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.