जबलपुर जिले के गोसलपुर पुलिस थाना के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिसइन्फेक्टिव टनल सेनेटाइजर मशीन स्थापित की गई है। ये मशीन गोसलपुर के शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी एवं जियो मिनरल्स संस्थान ने पुलिस थाना को नि:शुल्क प्रदान की है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने बताया कि जल्दी ही जिले के सिहोरा, खितौला एवं मझगवां पुलिस थानों में भी डिसइन्फेक्टिव टनल सेनेटाइजर मशीन लगाई जाएगी।
पुलिस थाने में यह मशीन लग जाने से लॉकडाउन में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से राहत मिल रही है। पुलिसकर्मी इस टनल से गुजर कर पूर्णत: सेनेटाइज हो रहे हैं और समय पर उपस्थित रहकर डयूटी कर रहे हैं।