Type Here to Get Search Results !

इंदौर जिले में कोरोना के संबंध में जनजागृति के लिये चलेगा विशेष अभियान

इंदौर में स्क्रीनिंग और सर्वे के कार्य को किया जायेगा विस्तारित---------


इंदौर जिले में कोरोना वायरस के संबंध में जनजागृति के लिये जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत कोरोना की पहचान, लक्षण, बचाव के उपाय, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा महामारी से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों के संबंधों में जन-जन तक जानकारी पहुंचायी जायेगी। इंदौर में स्वच्छता के लिये नंबर वन आने के लिये जिस तरह जनसहयोग से जागरूकता लायी गई, उसी तरह इस अभियान में भी जागरूकता लायी जायेगी। इंदौर में मरीजों की पहचान के लिये चलाये जा रहे स्क्रीनिंग और सर्वे कार्य के अभियान को और अधिक विस्तारित किया जायेगा।
            यह जानकारी आज यहाँ केन्द्रीय दल द्वारा संबंधित अधिकारियों की ली गई बैठक में दी गई। यह बैठक केन्द्रीय दल के श्री अभिलक्ष्य लिखी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, सर्वे कार्य के नोडल अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल, दल के सदस्य विभागाध्यक्ष मेडिकल डॉ.जुगलकिशोर, संचालक स्वास्थ्य डॉ.अनिल रंगा, एमडीएमए के संयुक्त सलाहकार श्री नवल प्रकाश, संचालक खाद्य भारत सरकार श्रीमती सिमरजीत कौर आदि उपस्थित थे। बैठक में श्री लिखी ने कहा कि जन जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है। इसके लिये उन्होंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में श्री लिखी ने घर-घर जाकर किये जा रहे सर्वे कार्य, स्क्रीनिंग आदि की जानकारी प्राप्त की और कहा कि इसे और अधिक विस्तारित किया जाये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य को विस्तारित किया गया है। पहले कंटेनमेंट एरिये में सर्वे किया गया, उसके बाद इसके आसपास के क्षेत्रों में और अब पूरे शहर में सर्वे कार्य शुरू किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि अभी तक घर-घर जाकर 12 लाख नागरिकों का सर्वे हो गया है। श्री मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में कोरोना से निपटने के लिये पर्याप्त संसाधन है। कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त बेड, उपकरण एवं सुविधाएं हैं। प्रोटोकाल के अनुसार मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। हॉस्पिटलों को कोरोना के संबंध में जानकारी देने के लिये नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
            बैठक में श्री लिखि ने कहा कि इंदौर में अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके परिणाम भी दिखायी देना चाहिये। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किये जायें जिनमें 10 या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में उन्होंने लॉकडाउन तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था की समीक्षा की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.