प्रदेश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर इंदौर सहित इंदौर संभाग के जिलों के कोरोना संक्रमण 1142 सैंपल परीक्षण के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। आयुक्त चिकित्सा श्री निशंत बरबडे ने बताया कि दिल्ली की एन.सी.डी.सी. लैब को 1142 सैंपल के 43 बाक्स परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट कल देर रात तक प्राप्त हो जाएगी। इससे तत्काल आवश्यक इलाज और उपाय करना संभव होगा।
इंदौर के 1142 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए दिल्ली
Monday, April 13, 2020
0
Tags