Type Here to Get Search Results !

जमाखोरों के विरुद्ध तत्काल अभियान चलाने के निर्देश

नागरिकों की सुविधा और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि, कमिश्नर ने व्यापारियों से किया संवाद


 










     कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नागरिकों की सुविधा और व्यापारियों की सुरक्षा का फार्मूला अपनाकर सुव्यवस्थित ढंग से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के निर्देश दिए है। आज कमिश्नर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में आई जी श्री उपेंद्र जैन,कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े,डी आई जी श्री इरशाद वली,आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता सहित व्यवसायी और अधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक में  कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने खाद्य नियंत्रक को स्पश्ट निर्देश दिए हैं कि जानबूझकर आपूर्ति नहीं करने वाले थोक विक्रेताओं के स्टॉक की तत्काल जांच प्रारम्भ की जाए और जमाखोरों के विरुद्ध तत्काल सख्त करवाई की जाए।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जमाखोरी ,कालाबाजारी बर्दाश्त नही की जाएगी।इस दौरान आई जी श्री जैन ने कहा कि पास का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी समझकर भी इस व्यवस्था में सहयोग करना होगा।

    बैठक में मौजूद दवा विक्रेताओं, गैस और पेट्रोल पंप,अनाज और किराना व्यापारी,सहित सब्जी विक्रेता और ऑनलाइन खाद्यान्न आपूर्तिकर्ताओं की अपेक्षाथी कि सुगम आवाजाही का सुनिश्चित की जाए।व्यापारियों की उक्त समस्याओं का डी आईं जी ने समाधान किया । इस दौरान पास की संख्या और राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के सहयोग का भरोसा भी दिया गया।

    कमिश्नर ने करोंद सब्जी मंडी के व्यापारियों से कहा कि सब्जी के कारोबार को व्यवस्थित करने के लिए अब सुबह 6 से 12 बजे तक मंडी में कारोबार होगा और एक समय में 200 से अधिक क्रेता और विक्रेता कारोबार में शामिल नहीं होंगे। मंडी में अब नीलामी की जगह दर निर्धारित की जाएगी और उसी के अनुसार कारोबार होगा । उन्होंने राजस्व,नगर निगम,मंडी और पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बड़े किराना स्टोर्स और ऑनलाइन आपूर्तिकर्ताओ से कहा है कि वे नागरिकों को बेहतर सुविधायें दें |

निर्णय

    कमिश्नर ने अपील की है कि कोरोना न फैलने व जनता के बचाव हेतु लॉक डाउन किया गया है। पुलिस व प्रशासन  इसे सफल बनाने हेत प्रयासरत है। यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य व जिम्मेदारी है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें व इसे सफल बनायें।
डिपार्टमेंटल स्टोर/राशन की ऑनलाईन डिलेवरी :-
    सेवा प्रदाता ऐजेंसियो द्वारा यह अवगत कराया गया कि थोक राशन की आपूर्ति में आपूर्तिकर्ता व परिवहन कर्ताओं के आवागमन पास नहीं होने के कारण डिपार्टमेंटल स्टोर और दुकानों में  आपूर्ति कम हो होने के दृष्टिगत निर्णय  लिया गया है कि -
 थोक विक्रेता अपने स्तर से मूविंग ऑटो रखकर पार्किग में स्थित डिस्टीब्यूटर ऑटो/लोडिंग ऑटो को प्रदाय किया जाये तत्पश्चात लोडिग अपने गन्तव्य स्थान पर राशन को पहुचाये। सक्षम राशन दुकानें थोक विक्रेता जो शहर के बाहर स्थित हो वे स्वंय के ऑटो से आपूर्ति यथासंभव प्राप्त कर सकते है।
●    शहर में राशन व आवश्यक वस्तुओं के जमाखोरी व कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया व ऐसे मामलो मे कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
●    जोमैटो रिटेलर द्वारा उनके अन्य 200 पास बढाये जाने के निवेदन पर पास हेतु अनुमति दी गई, साथ ही पूर्व में जारी पास जो अप्रयुक्त है कम्पनी द्वारा सरेंडर भी किया जावे।
●    डोमोनोज डिलवरी द्वारा बताया गया कि उनकी डिलवरी का समय रात 9 बजे से 11 बजे तक बढाया जावे। जिसकी अनुमति दी गई।
   
    मेडिकल दुकान ऐसोसिएशन के अध्यक्ष  द्वारा अवगत कराया कि मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को आने जाने में पुलिस के द्वारा रोके जाने से काम छोड़कर जाने लगे है जिससे हमारी सेवाओं बाधित हो रही है।  बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे सभी मेडिकल स्टोर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पास उनके ऐसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा कहें अनुसार श्री मनु व्यास (पुलिस अधिकारी) से समन्वय कर सक्षम अधिकारी जारी करें, साथ ही मेडिकल ऐसोसिएशन से संबंधित एक कर्मचारी स्मार्टसिटी के कंट्रोल रूम में कुछ दिनों के लिये उपस्थित रहें जिससे समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा सके।
   
    अध्यक्ष पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन द्वारा यह अवगत कराया कि कर्मचारियों को बिना वजह रोका जाता है जिससे कर्मचारी पेट्रोल पंप पर आने से मना कर रहे है और सेवाए बाधित हो रही है।
    बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पेट्रोल पंप के मालिक उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम लिखे लेटर हेड पर संबंधित टी.आई. से सत्यापित कराकर आई.डी. के रूप में प्रयोग करें। प्रत्येक पेट्रोल पंप कर्मचारी अपनी यूनीफार्म में ही उपस्थित होगें।    
रसोई गैस आपूर्ति की समस्या :-
   गैस ऐजेंसी ऐसोसिएशनन के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि उज्जवला योजना के तहत आगामी दिवसो में बडी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर लाभार्थियों तक पहुचाया जाना है।
रसोई गैस सिलेंडर आपूर्ति करने वाले होकर्स के भी पास जारी किया जाना जिससे पुलिस गन्तव्य स्थान तक पहुचने में मदद कर सके। उज्जवला योजना के तहत आगामी दिवसो में बडी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर लाभार्थियों तक पहुचाया जाना है। 
    बैठक में  निर्णय लिया गया कि रसोई गैस सिलेंडर वितरण करने वाले होकर्स का यूनीफार्म व सिलेंडर ही उनकी पहचान है अतः पुलिस प्रशासन उसे नहीं रोकेगी। उज्जवला हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेंडर वितरण यथासंभव इन्ही होकर्स के माध्यम से कराया जावें।
   
   करोंद मण्डी में सब्जी की व्यवस्था :-
करोंद मण्डी में सब्जियों के थोक आपूर्ति व विक्रय हेतु सर्वसम्मिति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
●    विक्रय का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जावें।
●    मण्डी में आने वाले किसानो की पहचान उनकी सब्जी से होगीं, फिर भी मण्डी सचिव आवश्यकता अनुसार किसान, हम्माल तथा थोक विक्रेता संघ के सदस्यों के आने जाने हेतु पास जारी करेंगे।
●    मण्डी प्रांगणमें सब्जी विक्रेताओं को खाली स्थान में 3 मीटर की दूरी पर बिठाकर सोशल डिस्टेनसिंग का कठाई से पालन कराया जावे।
●    मण्डी के सिक्योरिटी गार्ड को सोशल डिस्टेनसिंग व मण्डी में आने वाले समस्त लोगो को हाथ दुलाने अथवा सेनेटाइजर प्रयोग करवाने हेतु नियुक्त किये जावे। सिक्युरिटी गार्ड बढाने हेतु संयुक्त संचालक मण्डी से पत्राचार करें।
      उपरोक्त के आलावा बैठक मे यह स्पश्ट निर्देश दिया गया कि प्रशासन के द्वारा जारी किये गये पासेस व अनुमतियों को दुरूपयोग किये जाने पर दुरूपयोगकर्ता व उसके मालिक पर भी कठोर कार्यवाही की जावेंगी।
    बैठक के अंत में नगर निगम कमिश्नर, भोपाल द्वारा यह ध्यान में लाया गया कि पशु पक्षी व आवारा जंतुओ को भी खाना उपलब्ध कराने हेतु जनता से अपील किया जावे। सभी अधिकारी अपने स्तर से इसके लिये प्रयास करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.