कटनी ------ कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में केल्ड्रिज इंडिया रिफैक्ट्रीज लिमिटेड कटनी द्वारा जरुरतमंदों को मास्क उपलब्ध कराने के लिये अब तक विभिन्न चरणों में 4500 मास्क तैयार कर कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराये गये हैं। केल्ड्रिज इंडिया रिफैक्ट्रीज के सतेन्द्र कुमार और भूपेश ने शुक्रवार को 1330 तैयार मास्क कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर शशिभूषण सिंह को भेंट किये। उन्होने बताया कि केल्ड्रिज इंडिया रिफैक्ट्रीज द्वारा इम्ब्रिज सक्षम की महिलाओं द्वारा अपने घरों में मास्क तैयार कराये जा रहे हैं। |
केल्ड्रिज इंडिया रिफैक्ट्रीज लिमिटेड ने दिये 4500 मास्क
Friday, April 03, 2020
0
Tags