Type Here to Get Search Results !

कोलार रोड भोपाल मे किसान पुत्र कांग्रेस के नेता सुखलाल ठाकुर ने किया रक्त दान का आयोजन

कोलार की धड़कन /भोपाल /--कोलार रोड भोपाल मे आज 24/04/20 को किसान पुत्र कांग्रेस के नेता ग्रामीण भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुखलाल ठाकुर ने


-भोपाल मेमोरियल हास्पिटल के सहयोग से रक्त दान केंप का आयोजन अमरनाथ रोड पर किया गया जिसमे करीब 26 छब्बीस लोगो ने अपने ब्लड /रक्त /का दान किया



सुखलाल जी की आवाज पर उनके अनेक साथियो ने रक्त दान कर योगदान किया भारत मे कोरोना वायरस की रोकथाम मे रक्त की कमी न हो इस हेतु भोपाल मेमोरियल हास्पिटल के स्टाफ ने पूरा सहयोग किया एवं सुखलाल ठाकुर जी ने रक्तदान करने वालो का आभार माना की आपके सहयोग से कोरोना हारेगा ओर भारत जीतेगा इस मुश्किल की घड़ी मे जिन लोगो ने रक्त दान किया हे उन्हे कोलार के इतिहास मे हमेशा याद किया जाएगा-----


 


भोपाल मेमोरियल हास्पिटल के डाक्टरों ने बताया की रक्त दान से निम्न फायदे हे ---


रक्तदान करने के फायदे:



  • इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं. ...

  • खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. ...

  • रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है. ...

  • खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है. ...

  • आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है.



दुनियाभर में ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। कहते हैं कि रक्तदान यानी महा दान। इससे न सिर्फ आप कई लोगों को नया जीवन दे सकते हैं बल्कि कई बीमारियों को दूर भी भगा सकते हैं। भारत में हर साल 1 करोड़ ब्लड यूनिट की जरूरत पड़ती है। सोचिए, अगर कोई ब्लड ही डोनेट न करे तो फिर इस ब्लड की भरपाई कहां से होगी? इसलिए रक्तदान बहुत जरूरी है। सिर्फ इसीलिए ही नहीं बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैं।

  हर 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। इससे में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है और दिल की बीमारियां भी दूर रहती हैं।


ब्लड डोनेशन से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते हैं और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है।


डॉक्टरों के अनुसार, ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है। आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है। इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता हे 


 ब्लड डोनेशन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। एक बार ब्लड डोनेट करके 650-700 कैलरी घटा सकते हैं। कैलरी घटने से वजन भी कम होता है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप हर महीने ही ब्लड डोनेट करें। याद रखें कि 3 महीने में केवल एक बार ही रक्तदान करना चाहिए।

  ब्लड डोनेशन से मानसिक संतुष्टि भी मिलती है क्योंकि आपके द्वारा डोनेट किए गए ब्लड से कम से कम 2-3 लोगों को नया जीवन दान मिलता है जिसे खुशी और मानसिक संतुष्टि का अहसास होता है।

  ब्लड डोनेशन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है, जिसकी वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है।-------------


 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.