भोपाल में आज 22 व्यक्तियों का कोरोना संक्रमित टेस्ट पॉजिटिव आया
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में सैम्पलों की जांच में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
अब तक भोपाल में 62 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट प्राप्त हुए है जिसमे से दो संक्रमित व्यक्ति श्री के के सक्सेना और कु . गुंजन सक्सेना इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है।
प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज 279 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 22 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमे राजेश कोरी आयु 35 वर्ष, रोहिणी जिंसी वाले आयु उम्र 49 वर्ष, बलवान सिंह आयु 25 वर्ष ,अभिषेक सोनी आयु 30 वर्ष, गौरव पाल आयु 24 वर्ष ,राजकुमार पांडे आयु 35 वर्ष ,ज्योति चौधरी आयु 39 वर्ष, रजनी अहिरवार आयु 37 वर्ष, मोहम्मद काशिद आयु 7 वर्ष, मोहम्मद सादिक आयु 45 वर्ष, धर्मेंद्र सिंह आयु 34 वर्ष, मुकेश सिंह आयु 45 वर्ष, रंजना गुप्ता आयु 45 वर्ष, डॉ रूबी खान आयु 37 वर्ष, डॉ साव्या सलाम आयु 35 वर्ष, विजय सिंह आयु 27 वर्ष, सुनील मुकाती आयु 33 वर्ष, दीपक देशमुख आयु 49 वर्ष, आलोक श्रीवास्तव आयु 52 वर्ष, सत्येन्द्र पारे आयु 58 वर्ष राकेश मुंशी आयु 36 वर्ष और ऋषिराज सिंह आयु 35 वर्ष, कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गए हैं। इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 62 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव हो गये हैं ।इसके साथ ही एक मरीज नरेश खटीक जो नर्मदा हॉस्पिटल में पहले से ही एडमिट था उसका इलाज जारी था कल उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उनकी मृत्यु हो गई है