Type Here to Get Search Results !

कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिला अशोकनगर

जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से संबंधित 92 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 19 सैम्‍पल प्राप्‍त हो गए हैं जो कि निगेटिव हैं। शेष 73 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं है। आज बुधवार को 05 व्‍यक्तियों के सेम्पिल लिए गए हैं। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा अशोकनगर अंतर्गत निषेधाज्ञाऐं जारी की गई हैं। लॉकडाउन की स्थिति में जिले के आम नागरिकों को सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करने हेतु उनकी दैनिक आवश्‍यकता की वस्‍तुएं जैस दवाईयां, किराना का सामान, सब्‍जी, फल, दूध एवं अन्‍य डेयरी उत्‍पाद वस्‍तुओं को उपयुक्‍त मूल्‍य पर स्‍थानीय विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्‍य पर सीधे ही क्रेता के आर्डर अनुसार होम डिलेवरी के माध्‍यम से व्‍यक्तियों को उनके घर पर ही उपलब्‍ध कराई जाएगी। यह एप्‍लीकेशन “Corona Manager Ashoknagar” को गूगल प्‍ले स्‍टोर के माध्‍यम से डाउनलोड कर एंड्रायड मोबाईल में इनस्‍टॉल किया जा सकता है।
          जिले के सभी विकासखण्‍डों में पुलिस व प्रशासनिक अमले द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। जिले में कोविड 19 सर्वे टीम अंतर्गत आशा, आंगनवाडी वर्कस द्वारा डोर टू डोर जाकर 42158 घरों का सर्वे किया है। जिनमें 245003 लोगों की स्‍क्रीनिंग की गई है। सर्वे अनुसार बाहर से आए 6699  लोगों की इंट्री कोविड 19 पोर्टल पर दर्ज की गई है।
          कोराना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण लोगों की समस्‍याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट  नंबर 104 व सीएम हेल्‍पलाईन नंबर 181 पर प्राप्‍त 2369 शिकायतों में से 2169 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 200 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है। 
        जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ हो गया है। उपार्जन हेतु निर्धारित खरीदी केन्‍द्रों पर कार्यरत संस्‍था प्रबंधकों, कर्मचारियों, हम्‍मालों, मजदूरों एवं आने वाले कृषकों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं कोविड 19 से बचाव हेतु टीम भेजी गई हैं तथा मास्‍क एवं ग्‍लब्‍स उपकरण उपलब्‍ध कराए गए हैं।         
        होम कोरेंटिन किए गए लोगों को घरों से सीधे संवाद करने हेतु  जिला चिकित्‍सालय में टेली मेडिसिन केन्‍द्र मो. 9340624573 की स्‍थापना की गई है। वीडियो कालिंग के माध्‍यम से व्‍यक्ति टेलीमेडीसिन केन्‍द्र के चिकित्‍सक से सीधे संवाद स्‍थापित कर सकते हैं। टेलीमेडीसिन के द्वारा आज दिनांक को 200 व्‍यक्तियों से संपर्क स्‍थापित किया गया है।कोविड 19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा प्रत्‍येक व्‍यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्‍थलों पर निकलते समय मास्‍क/फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए बाजार से मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्‍क या होममेड मास्‍क का उपयोग किया जा सकता है।
      जिला प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि लॉक डाउन को सफल बनाएं एवं सामाजिक दूरी के नियमों का कडाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्व लडाई में शासन, प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.