Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

भोपाल में आज 12 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित, आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 15 नए कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश------


भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी के अनुसार 15 व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयु है  इस प्रकार जिला भोपाल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 284 हो गई है।---



                  आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार  कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना गोविंदपुरा अंतर्गत बरखेड़ा पठानी कंस्ट्रक्शन स्थल ,थाना कमला नगर अंतर्गत नेहरू नगर ,25 बटालियन, पुलिस लाइन नेहरू नगर ,मकान नंबर 17 सम स्कूल के पास नेहरू नगर, पुलिस लाइन नेहरू नगर, 6 पत्रकार कॉलोनी, सबरी नगर,पी एंड टी,  मकान नंबर 115 गवर्नमेंट क्वार्टर कोटरा सुल्तानाबाद ,थाना अशोका गार्डन में पुरुषोत्तम नगर सेमरा कला ,सुभाष कॉलोनी ,थाना एमपी नगर में शांति नगर ,थाना निशातपुरा में संजीव नगर पुलिस लाइन जेल रोड ,थाना शाहजहानाबाद में बाग मुमाही हुनैन ताजुल मस्जिद, न्यू पुलिस लाईन, थाना कोहेफिजा अंतर्गत इंडियन ऑयल कोहेफिजा, रूम नंबर  46 ब्लॉक जिएमसी, मकान नंबर 17 ओल्ड आरटीओ ,थाना पिपलानी अंतर्गत बी सेक्टर 100 क्वार्टर , थाना हनुमानगंज अंतर्गत फ्लैट नंबर दो सिंधी मार्केट चौराहा हडी कॉन्प्लेक्स  , थाना जहांगीराबाद अंतर्गत अटल मोंक आशा बोगदा पुल, 34,36,37,83 चर्च रोड अहिरपुरा, थाना टी टी नगर अंतर्गत झुग्गी नंबर 563 चक्की चौराहा साउथ टीटी नगर,  थाना तलैया अंतर्गत इस्लामपुरा मकान नंबर 57 पंचायती मस्जिद के पास, नशेमन अपार्टमेंट सात बुधवारा थाना बागसेवनिया अंतर्गत बी 8, गली नंबर 6, बाग मुगलिया, भोपाल को शामिल किया गया है
                 कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है |


इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना  होगा ।कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी ।समस्त टीम कोविड 19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र का किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन  उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
            कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कंटेन मेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को आठ जोन  में बांटा गया है । इन आठ जोन में भी कार्यवाही की सुविधा की दृष्टि से कोविड19 कंटेनमेंट एरिया को थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है। पूर्व में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत टीटी नगर थाना में 25 कंटेंटमेंट क्षेत्र जिनमें पुलिस लाइन टीटी नगर ,ब्लॉक नंबर 2 अर्चना कंपलेक्स तुलसी नगर, टीटी नगर कॉलोनी , नॉर्थ टीटी नगर, रेसिडेंट  क्वार्टर ,शिवाजी नगर ,हर्षवर्धन नगर, टीटी नगर थाना शामिल है। थाना जहांगीराबाद अंतर्गत 16 कंटेंटमेंट क्षेत्र चर्च रोड , अहाता मनकशा बोगदा पुल, रुकमा बाई हॉस्पिटल के पास, बरखेड़ी थाना जहांगीराबाद ,गोरबंद कॉलोनी ,साईं मंदिर के पास ,दुर्गा चौक ,मकान नंबर 8 पट्टे वाली गली, बरखेड़ी मकान नंबर 34 अहीरपुरा ,मकान नंबर 76 चर्च रोड, मकान नंबर 29 जिंसी रोड ,मकान नंबर 115 बिहाइंड चर्च,  बड़वाली मस्जिद, आम बगल, एसबीआई कॉलोनी, मालवीय नगर, सतपुरा भवन, मोमिनपुरा जिंसी जहांगीराबाद, अहीरपुरा बैंक कॉलोनी, अहिर मोहल्ला ,केवड़ाबाग बरखेड़ी पातरा, ।थाना कोलार अंतर्गत 25 कंटेनमेंट क्षेत्र जिनमें फॉर्चून प्राईड कॉलोनी ट्रिलंगा ,गणपति एनक्लेव कोलार रोड ,सिग्नेचर रेसिडेंसी ,पार्वती नगर ,प्रियंका नगर ,मकान नंबर 7 बैरागढ़ चीचली , ए सेक्टर कॉलोनी कोलार रोड ,बीमा कुंज कोलार, आर्केड स्क्वायर पैलेस ,गणपति एनक्लेव शामिल है। कमला नगर थाना अंतर्गत 25 बटालियन भोपाल, 407 कोटरा सुल्तानाबाद ,नेहरू नगर ,नया बसेरा, शबरी नगर, अंबेडकर कॉलोनी ,पुलिस लाइन नेहरू नगर , मकान नंबर 47 कोटरा नेहरू नगर  शामिल है। हबीबगंज थाना अंतर्गत 11 घंटे में क्षेत्र जिसमें चार इमली, 1250 अस्पताल के पास शिवाजी नगर, कान्हा टॉवर ,एन आई जी शिवाजी नगर, नूपुर कुंज ,अरेरा कॉलोनी, ऋषि नगर, चार इमली बिनावत कॉन्प्लेक्स ,सर्व धर्म बी सेक्टर, साईं बाबा नगर 12 नंबर, अमराइडर गार्डन और नूपुर कुंज शामिल है। थाना ऐशबाग अंतर्गत 10 कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें सेक्टर ए उमराव दूल्हा ऐशबाग ,हाउसिंग कॉलोनी ,ऐशबाग,रहमानिया मस्जिद, हिंद कान्वेंट स्कूल के पीछे ,इंद्र बाग कॉलोनी ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ऐशबाग स्टेडियम, जगन्नाथ कॉलोनी ,रौनक हमीद अपार्टमेंट ,बाग फरहत अफजा शामिल है। थाना शाहजहानाबाद अंतर्गत 8 कंटेन मेंट क्षेत्र जिसमें रहीम नूर महल जेपीयू, ताजुल मस्जिद,  पुलिस लाइन गैस कोर्ट, थाना निशातपुरा अंतर्गत  बैरसिया रोड, सबरी नगर, हुजैफा मस्जिद, इस्लामी गेट शामिल है ।तिलैया थाना अंतर्गत 8 कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें इब्राहिम मस्जिद, नशेमान अपार्टमेंट,मकान नंबर 1933 ,खानूगांव मस्जिद के पास, सुल्तानिया हॉस्पिटल के पास बुधवारा, केवड़ाबाग हसानी शामिल है। थाना स्टेशन बजरिया अंतर्गत 6 कंटेंटमेंट क्षेत्र जिसमें दुर्गा नगर, सेमरा चांदवड, सिकंदरी सराय ,44 रेलवे स्टेशन शामिल है थाना बागसेवनिया अंतर्गत 7 कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें थाना हबीबगंज ,साईं बाबा नगर अरेरा कॉलोनी, ए 80 अलकापुरी , मकान नंबर 202 बागमुगलिया,123/2सी साकेत नगर, बागसेवनिया ,कोरल वुड कॉलोनी होशंगाबाद रोड, बाग मुगालिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामेश्वर कॉलोनी और मकान नंबर 122 टू सी गणेश उत्सव मैदान साकेत नगर, शामिल है थाना मिसरोद अंतर्गत 5 कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें सागर पर्ल हाउस ,शिवा व्हिस्परिंग सलैया ,घरौंडा हाइट्स ,जाट खेड़ी शामिल है ।थाना निशातपुरा अंतर्गत पाच कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें एकजर गार्डन करोंड बायपास ,दुर्गा नगर, शिवनगर शामिल है।
थाना अवधपुरी अंतर्गत पाच कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें रोहतास नगर फेस टू वैष्णवी हॉस्पिटल, रेगल होम्स खजूरी कला ,रोहित नगर और ए सेक्टर अवधपुरी का क्षेत्र शामिल हैं। थाना अशोका गार्डन अंतर्गत 4 क्षेत्र जिसमें इकबाल कॉलोनी, ग्रीन पार्क ,पंजाबी बाग गुरुद्वारे के पास गोविंदपुरा ,शिवनगर ,अशोका गार्डन, वर्धमान ग्रीन पार्क शामिल है, थाना चुनाभट्टी अंतर्गत तीन कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें अमलतास कॉलोनी, जानकीनगर, अमाल्टास फेस 2 ,हुंडई सर्विस सेंटर के पास शामिल है ।थाना श्यामला हिल्स के अंतर्गत तीन कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें विचित्र नगर ,प्रोफेसर कॉलोनी ,अहाता रुस्तम खान तलैया शामिल है ।थाना गोविंदपुरा अंतर्गत इंटरटेनमेंट क्षेत्र जिसमें रचना नगर बरखेड़ा पठानी और आजाद नगर शामिल है ।पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेके रोड ,केजीआई झुग्गी बी सेक्टर पिपलानी, दुर्गेश विहार शामिल है। थाना हनुमानगंज अंतर्गत नादरा बस स्टैंड मकान नंबर 105 और जैमिनी टॉवर लोहा बाजार शामिल है। इसी तरह कोहेफिजा थाने अंतर्गत हिमांशु  टावर ,लालघाटी, संजय बेकरी के पीछे,हज हाउस, गोयल ई- स्टेट क्षेत्र सिम सपोर्ट मैंट लालघाटी गुफा मंदिर रोड लालघाटी  गोयल स्टेट बिल्डिंग ,थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र बाड़ीपूरा इमामी गेट चौराहा,   गहिनी टॉवर कसेरा गली, गली नंबर 1 चौकी इमामबाड़ा, थाना शाहपुरा अंतर्गत क्षेत्र खनूजा इंक्लेव नियर दाना पानी रेस्टोरेंट, 21 लॉर्ड कैंपस लक्ष्मी परिसर , ई 17 ग्रीन हाइट्स और ड्रीम ग्लोरी कॉलोनी बाबरिया कला, थाना ईटखेड़ी में ग्राम मस्तीपुर मीना, थाना गांधीनगर अंतर्गत  संजीव नगर ,अब्बास नगर नियर आरकेडीएफ,सागर बांग्ला गांडीपुरा आसाराम बापू चौराहा के पास ,थाना बैरागढ़ अंतर्गत नवी परिषद, संजय कॉलोनी ,थाना अयोध्या अंतर्गत सागर एवेन्यू अयोध्या बायपास रोड , थाना रातीबड़ अंतर्गत केनरा बैंक के पास नीलबड़ ,  थाना बैरागढ़ में न्यू शिव मंदिर ,थाना मंगलवारा अंतर्गत सरदार पटेल नगर , थाना पिपलानी अन्तर्गत रोहतास नगर ,खजूरी कला,शामिल है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.