कोरोना वायरस (कोविड 19) के संबंध होशंगाबाद जिले का हैल्थ बुलेटिन है -
- होशंगाबाद जिले में विदेश से आए यात्रियों की कुल संख्या 332 है।
- अब तक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए यात्रियों की संख्या 332 है।
- अब तक कोरोना वायरस के सैम्पल भेजे गए मरीजो की संख्या 13 है, तीन नेगिटिव है, 10 की रिपोर्ट आना शेष है।
- होम आईसोलेट किए गए व्यक्तियों की संख्या 332 है।
- शासकीय अस्पतालों में आईसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या 10 है।
अब तक कोरोना पॉजीटिव का एक भी केस होशंगाबाद जिले में नहीं पाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डो में ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर द्वारा टीम गठित कर ग्रामो में आए हुए बाहर के व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर भ्रमण कर बाहर से आए व्यक्तियो का सर्वे किया जा रहा है।