किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है ग्रामीणों को सही अर्थों में अब आधिपत्य की आवासीय भूमि का मालिकाना अधिकार मिला है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र के आवासीय भू-धारकों के लिये अभिनव योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आबादी में आवासीय भू-धारकों को स्वामित्व संबंधी अभिलेख ऑनलाईन प्राप्त होने से उनको संपत्ति के मूल्यांकन का लाभ मिलेगा। उन्हें शहरी भू-धारकों की तरह आवासीय संपत्ति पर ऋण प्राप्त करने, अधोसंरचना निर्माण करने एवं आजीविका संवर्धन के दीर्घ आयामी अवसर प्राप्त होंगे। श्री पटेल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचनात्मक विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। अवरुद्ध विकास की गति को नई ऊंचाईयाँ मिलेंगी।