Type Here to Get Search Results !

रायसेन नगर में कोविड-19 संक्रमण से एक मरीज पॉजीटिव

सम्पूर्ण रायसेन नगर में लगाया गया कर्फ्यू , जिले में 23117 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, जिले में 13816 लोग होम कोरेंटाईन


नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिवस तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। रायसेन नगर में एक मरीज की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सम्पूर्ण रायसेन नगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। उन्होंने सभी नागरिकों से घरों में ही रहने तथा आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा है।
     कलेक्टर श्री भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया कि जिले में अभी तक 23117 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 13816 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 7084 है। 45 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है तथा 88 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं।
    जिला अस्पताल रायसेन से 08 अप्रैल को सात सैम्पल जांच हेतु एम्स अस्पताल भोपाल भेजे गए हैं। जिले से अभी तक कुल 80 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव है, 48 की रिपोर्ट निगेटिब है तथा 30 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। एक सेम्पल रिजेक्ट हो गया है। जिले के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर में 236 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। होम क्वेंरेंटाईन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।


बरेली अनुभाग में 5980 व्यक्ति होम कोरेंटाइन

    बरेली एसडीएम श्री बृजेश रावत ने जानकारी दी कि आइसोलेशन सेंटर बरेली में 22 व्यक्ति कोरेंटाइन किए गए थे। जिनमें से 06 व्यक्तियों को चिकित्सा उपरांत सामान्य पाए जाने पर होम कोरेंटाइन के लिए आइसोलेशन सेंटर से रिलीज किया गया है। इस प्रकार अभी आइसोलेशन सेंटर में 16 व्यक्ति कोरेंटाइन हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर ने जानकारी दी कि 08 अप्रैल को बरेली ममें 312 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया तथा उदयपुरा में 79 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया। इस प्रकार अभी तक कुल 5980 व्यक्ति होम कोरेंटाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम केयर फंड के लिए मालानी जी द्वारा 51 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान किया गया है।
    उदयपुरा तहसीलदार ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम पंचायत बारहकलां-15 में लोगों का तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा में 79 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। इसी प्रकार बाड़ी तहसील में रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा गौरा मछवाई, भोंती, गडरवास, भारकच्छकलां, बडोदियाकला, खाण्डावर, सुल्ताननगर, मालझिर, छैनाकछार, लखनपुर ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामवासियों को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण तथा उससे बचाव की जानकारी दी गई। 


रायसेन अनुभाग में 224 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

    रायसेन एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा अन्य जिलों, प्रदेशों से आए 224 लोगों का ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास के आइसोलेशन सेंटर से 08 अप्रैल को एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार कोरेंटाइन सेंटर में दो व्यक्तियों को तथा दरगाह शरीफ में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर में चार व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। अनुभाग में प्रशासन द्वारा 2023 निर्धन, बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई।


बेगमगंज अनुभाग में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

    बेगमगंज एसडीएम श्री संजय उपाध्याय ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा बाहर से आए लोगों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारियों तथा रैपिड रिस्पांस टीमों ने ग्राम कोकलपुर, चंदोरिया में ग्रामवासियों को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण तथा उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल को सबेबारात को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने-अपने घर पर रहकर इबादत करने की अपील की गई है। बेगमगंज नगरपालिका क्षेत्र में जनसहयोग से निर्धन तथा बेसहारा लोगों को भोजन के 1400 पैकेट वितरित किए गए।


सिलवानी अनुभाग में बाहर से आए लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

    सिलवानी एसडीएम श्री अनिल जैन ने जानकारी दी कि दिगम्बर जैन समिति सिलवानी द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी कार्यो के लिए रेडक्रास सोसायटी रायसेन कोष में एक लाख रूपए की सहायता राशि जमा कराई गई है। जनपद सीईओ के निर्देशन में ग्राम पंचायत उमरझिर, फुलमार एवं डुंगरिया में हल्का पटवारी, पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा लोगों को कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जानकारी दी गई तथा 1100 मास्क वितरित किए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुण्डाली, भैंसरा एवं सिमरिया में सेनेटाइजिंग मशीन द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा 28 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। सभी को एहतियातन घर में रहने की हिदायत दी गई है। सिलवानी में स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनसहयोग से प्रशासन द्वारा गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


गैरतगंज अनुभाग में इंदौर से आए व्यक्ति को आइसेलट किया गया

    गैरतगंज एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्राम बडेरा, जमुनियाखास, बाढेर, विशनखेड़ा में अन्य जिलों तथा राज्यों से आए 34 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें होम कोरेंटाइन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में 08 अप्रैल को इंदौर से आए हुए एक व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा भोजन के 382 पैकेट एवं 126 राशन किट तैयार कराकर गरीब तथा जरूरतमंद परिवारों को वितरित की गई।


गौहरगंज अनुभाग में वर्तमान में 1100 लोग होम कोरेंटाइन

    गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी ने जानकारी दी कि अनुभाग के अंतर्गत 08 अप्रैल को कुल 583 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 62 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल 1806 लोग होम कोरेंटाइन हैं जिनमें से 706 लोगों को कोरेंटाइन की अवधि पूर्ण होने पर मुक्त किया गया है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 1100 लोग होम कोरेंटाइन हैं तथा इनका प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुभाग के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनसहयोग से 8715 निर्धन तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट तथा राशन किट उपलब्ध कराई गई। औबेदुल्लागंज में 60 लोगों को, मण्डीदीप में 8630 लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए तथा सुल्तानपुर में 25 लोगों को राशन किट उपलब्ध कराई गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.