कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम रीवा द्वारा शहर के सभी वार्डो में लगातार साफ-सफाई तथा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा ने बताया कि नगर निगम की विभिन्न टीमों द्वारा 3 मार्च को धोबिया टंकी, सिरमौर चौराहा, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यी चौराहा, पड़रा, जयस्तम्भ, शिल्पी प्लाजा, गुढ़ चौराहा तथा चिरहुला मंदिर क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई की गयी। निगम के अधिकारियों द्वारा सब्जी मंडी का भ्रमण कर दुकानदारों तथा आमजनता को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए सब्जी, क्रय विक्रय की सलाह दी गयी। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रावेन्द्र सिंह ने नगर निगम की ओर से रेलवे स्टेशन में 200 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि 3 अप्रैल को वार्ड क्रमांक-12 में दवा का छिड़काव किया गया। नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ियों से लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूकता संदेश दिये जा रहे हैं। नगर निगम के उपायुक्त एस.के. पाण्डेय, सहायक आयुक्त श्रीमती निधि राजपूत, सहायक यंत्री एस.के. गर्ग, सहायक यंत्री अंवरीश प्रताप सिंह द्वारा शहर का लगातार भ्रमण करके साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।
रीवा नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही है साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव
Friday, April 03, 2020
0
Tags