जिसके तहत वर्तमान असाधारण परिस्थितियो मे किसी भी करण कुशल अकुशल श्रमिको कर्मचारियो के अनुपस्थित होने पर उनकी सेवा समाप्ति, छटनी, सर्विस ब्रेक आदि न किया जाये। और किसी भी कर्मचारी कर्मकार श्रमिक आदि का वेतन अथवा अन्य देय स्वत्वो मे कटौती न की जाये। इन्हे वेतन अवकाश वा अन्य आवश्यक सुविधाये प्रदान की जाये कि ताकि जिले से किसी कर्मचारी, कर्मकार श्रमिक वा मजदूरो का पलायन न हो। खनिज रियायत क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी श्रमिक आदि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से पिड़ित हो तो उसके स्वास्थ्य लाभ संम्पूर्ण सहायोग के साथ साथ आवश्यकता अनुसार सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाये। |
सिंगरौली ---कुशल, अर्द्धकुशल कर्मचारियो को वेतन अवकाश एवं अन्य आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने प्रबंधको को दिया निर्देश
Friday, April 03, 2020
0
Tags