Type Here to Get Search Results !

तबलीगी जमात के 1499 लोग चिन्हित, इनमें से 138 लोग कोरोना वायरस संक्रमित

उत्तर प्रदेश  में तबलीगी जमात  के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है. इनमें से तब्लीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस संक्रमित पाए गए.--


लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है. ये लोग किसी ना किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे. इनमें से तब्लीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को लखनऊ में संवददाताओं को बताया कि, 'तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है. उसी कड़ी में अब तक जो सूचना आई है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी न किसी रूप में दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.'


अवस्थी ने दी मंडलवार आंकड़ों की जानकारी


अवनीश कुमार अवस्थी ने मंडलवार आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनमें 301 मेरठ के, 281 बरेली के, 67 कानपुर के, 232 वाराणसी के, 108 लखनऊ के, 147 आगरा के, 56 प्रयागराज के, 213 गोरखपुर के, 24 लखनऊ कमिश्नरी के और 70 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के हैं. अवस्थी ने कहा कि तब्लीगी जमात के 138 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं . संख्या बढ़ी है, जो चिन्ता का विषय है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं, चाहे धर्म स्थल में या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.


138 केसों की मानिटरिंग कर रहा है प्रशासन


अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जो 138 केस पाए गए हैं, उनकी मेडिकल व्यवस्था मजबूत रखी जा रही है तथा प्रशासन उनकी मानिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आई हैं, फिर भी उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि जहां भी इस तरह के लोग कहीं रह गए हैं, वे अपने खुद के स्वास्थ्य, साथियों और सबके स्वास्थ्य के लिए सामने आएं ताकि तुरंत जांच कर और क्वारंटाइन (पृथक वास) में भेज करके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.


वर्तमान में यूपी में 275 लोग हैं संक्रमित


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. शनिवार को 75 नए मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. इसमें 54 लोग वे हैं, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात शामिल हुए थे. अब तक प्रदेश के 30 जिलों में कुल 275 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.